{"_id":"692de0fbc57edadf150f5e4f","slug":"bike-collides-with-tractor-trolley-one-dead-one-injured-sitapur-news-c-102-1-slko1055-145312-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत, एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंदलामऊ। संदना के कुर्सी गांव के पास सोमवार को स्टार्ट खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली के अचानक ढलाने पर चलने से बाइक सवार दो लोग उसकी चपेट में गए। हादसे में साथी को टीबी की दवा दिलवाने अस्पताल ले जा रहा बाइक सवार मिहीलाल (52) व मुन्नीलाल (48) गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मिहीलाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से परिवार में मातम पसरा है।
इलाके के मोतीपुरवा गांव के मजरा कुर्सी निवासी मिहीलाल (52) सोमवार को अपने गांव के ही मुन्नीलाल (48) को टीबी की दवा दिलाने के लिए बाइक से सीएचसी गोंदलामऊ जा रहे थे। कुर्सी गांव स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। थानाध्यक्ष अरविंद कटियार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण बैंक के पास ढाल पर स्टार्ट ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। मजदूर लोग उसमें से टेंट का सामान उतार रहे थे। लापरवाही बरतते हुए ट्रैक्टर चालक स्टार्ट हालत में ही ट्रैक्टर को छोड़कर उतर गया। ढाल होने के कारण ट्रैक्टर अचानक आगे की तरफ बढ़ लगा। इसी दौरान ट्रैक्टर ने मिहीलाल की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल मुन्नीलाल (48) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Trending Videos
इलाके के मोतीपुरवा गांव के मजरा कुर्सी निवासी मिहीलाल (52) सोमवार को अपने गांव के ही मुन्नीलाल (48) को टीबी की दवा दिलाने के लिए बाइक से सीएचसी गोंदलामऊ जा रहे थे। कुर्सी गांव स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। थानाध्यक्ष अरविंद कटियार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीण बैंक के पास ढाल पर स्टार्ट ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। मजदूर लोग उसमें से टेंट का सामान उतार रहे थे। लापरवाही बरतते हुए ट्रैक्टर चालक स्टार्ट हालत में ही ट्रैक्टर को छोड़कर उतर गया। ढाल होने के कारण ट्रैक्टर अचानक आगे की तरफ बढ़ लगा। इसी दौरान ट्रैक्टर ने मिहीलाल की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल मुन्नीलाल (48) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।