{"_id":"692de13eebaf38bce50a33a4","slug":"bike-rider-dies-in-collision-with-pickup-sitapur-news-c-102-1-slko1055-145308-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पिकअप से भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: पिकअप से भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिसावां। इलाके के पन्हैया पुल के पास सोमवार को पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इलाके के ठकुरेपुर गांव निवासी मुकुंद (28) सुबह करीब 11 बजे बाइक से कुतुबनगर जा रहे थे। पुल के पास कुतुबनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में मकुंद की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वाहन को पकड़ने के साथ पिकअप चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
मृतक मकुंद चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार के पास मात्र दो बीघा जमीन है। मजदूरी करके वह पत्नी नैनसी व आठ माह की मासूम बच्ची का भरण पोषण करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी नैनसी का रो-रोकर बुरा हाल है। आठ माह की बच्ची के सिर से भी पिता का साया उठा गया है। (संवाद)
Trending Videos
मृतक मकुंद चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार के पास मात्र दो बीघा जमीन है। मजदूरी करके वह पत्नी नैनसी व आठ माह की मासूम बच्ची का भरण पोषण करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी नैनसी का रो-रोकर बुरा हाल है। आठ माह की बच्ची के सिर से भी पिता का साया उठा गया है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन