सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sitapur News ›   Poor network hinders bill relief scheme

Sitapur News: कमजोर नेटवर्क ने लगाया बिल राहत योजना में अड़ंगा

संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Updated Tue, 02 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
Poor network hinders bill relief scheme
विज्ञापन
सीतापुर। बिजली बिल राहत योजना 2026 के पहले दिन सर्वर की धीमी रफ्तार ने उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी खूब परेशान किया। सर्वर अपडेट न होने के कारण उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पाने के लिए अपना पंजीयन कराने के लले घंटों इंतजार करना पड़ा। कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण देर शाम तक बिजली कर्मचारी भी पंजीकरण करने को लेकर जूझते दिखे।
Trending Videos

योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए जिले भर में 50 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए गए। वहीं, बिजली निगम के अफसरों की अगुवाई में बैड बाजा बजाकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। बिल में छूट पाने के लिए उपभोक्ताओं में जोश नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन

दो किलोवाट घरेलू व एक किलोवाट कामर्शियल उपभोक्ताओं के लिए ब्याज में सौ फीसदी छूट की योजना लागू की गई है। यह तीन चरणों में 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से उपभोक्ता शिविर व बिजली कार्यालयों में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाया। छूट पाने को लेकर उपभोक्ताओं में जोश नजर आए। वह अफसरों से गुणा भाग कराते हुए छूट की बात पूछते दिखाई दिए।
संतोषी माता मंदिर के सामने बिजली कार्यालय में तमाम उपभोक्ता सर्वर स्लो होने के चलते काफी देर तक इंतजार करते रहे। उपभोक्ता आशीष व नरेंद्र ने बताया कि करीब 10 हजार बिल बकाया चल रहा है, लेकिन सर्वर बहुत ही डाउन है। इसलिए मंगलवार को पंजीकरण करवाएंगे। ऐसे में तमाम उपभोक्ता इंतजार करने के बजाए घर लौट गए।
एक पंजीकरण में लगा 15 से 25 मिनट
एक बिजली कर्मचारी ने बताया कि कमजोर नेटवर्क के कारण शिविर में एक उपभोक्ता का पंजीकरण करने में 15-25 मिनट का समय लगा। पहले दिन कई अपडेट न होने व लोड अधिक होने के कारण भी दिक्कत आई। वहीं, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व एसडीओ ने शिविर पहुंचकर वहां की बिलिंग व्यवस्था परखीं।
यहां पर आयोजित हुए शिविर
परसेंडी क्षेत्र के तालगांव व माघपुर में शिविर लगा। इसमें 20 उपभोक्ताओं ने करीब डेढ़ लाख का बिल जमा किया। बहरीमऊ गांव में 40 लोगों ने दो लाख रुपये जमा किए। लहरपुर के उपखंड अधिकारी अंचल कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में छूट के लिए पंजीकरण कराया व बिल संशोधन के लिए 17 उपभोक्ताओं ने प्रार्थना पत्र दिए। शिविर में 2.65 लाख रुपये जमा किए। मिश्रिख के फूलपुर झरिया व अटवा राजनगर में शिविर लगाए गए। इसमें 50 उपभोक्ताओं ने करीब चार लाख रुपये का बिल अदा किया। इसी तरह पूरे जिले में शिविर लगाए गए।
अधीक्षण अभियंता व विधायक ने लिया जायजा
सिधौली में विद्युत बिल राहत योजना के शिविर का अधीक्षण अभियंता ललित कृष्णा ने विधायक मनीष रावत के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी टाउन सौरभ सिंह, उपखंड अधिकारी ग्रामीण आशुतोष गुप्ता, अवर अभियंता टाउन अंकुश मिश्रा और अवर अभियंता ग्रामीण अवतार सिंह सहित अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed