{"_id":"692de19ac820644185019434","slug":"sevata-tops-in-filling-sir-form-sadar-lags-behind-sitapur-news-c-102-1-slko1052-145310-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: एसआईआर प्रपत्र भरने में सेवता अव्वल, सदर फिसड्डी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: एसआईआर प्रपत्र भरने में सेवता अव्वल, सदर फिसड्डी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Tue, 02 Dec 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। जिले में एसआईआर फार्म के डिजिटाइजेशन का 70.31 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। फार्म जमा करने की तारीख 4 से बढ़कर 11 नवंबर हो जाने के बाद अब बचे हुए सभी मतदाताओं के एसआईआर प्रपत्र फीड कराने का काम जोरों पर किया जा रहा है। अब तक हुए कार्य में सेवता विधानसभा 76.72 फीसदी मतदाताओं के एसआईआर प्रपत्र डिजिटाइज्ड कराकर पहले स्थान पर है। सीतापुर सदर विधानसभा का कार्य सबसे धीमी रफ्तार से चल रहा है। यहां पर अभी तक सिर्फ 60.62 फीसदी मतदाताओं के ही फॉर्म ही अपडेट हो सके हैं।
नौ विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर फार्म मतदाताओं से कंपलीट कराकर फीड कराने का कार्य चल रहा है। इसके लिए 3644 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। साथ ही सहायकों की ओर से भी फीडिंग कार्य में सहयोग किया जा रहा है। जिले में 31.90 लाख मतदाता हैं। इसके सापेक्ष सोमवार को 22.43 लाख मतदाताओं के एसआईआर फार्म का ही डिजिटाइजेशन पूरा हो पाया है। इस कार्य में सेवता विधानसभा पहले स्थान पर है। यहां के 3,25,716 मतदाताओं में से 2,49,880 मतदाताओं के एसआईआर फॉर्मों की फीडिंग का काम पूरा हो चुका है। नौ विधानसभा क्षेत्रों में सीतापुर विधानसभा का कार्य सबसे सुस्त है। यहां के 4,02,989 मतदाताओं में 2,44,303 मतदाओं के ही फॉर्म ही डिजिटाइज्ड हो सके हैं।
दूसरे नंबर पर है हरगांव विधानसभा
नौ विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे एसआईआर फार्म के डिजिटाईजेशन में हरगांव विधानसभा के 74.29 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड हो गए हैं, इससे यह विधानसभा कार्य के मामले में दूसरे नंबर पर है। 73.38 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर सिधौली विधानसभा तीसरे, 72.94 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर महमूदाबाद विधानसभा चौथे, 72.83 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर बिसवां विधानसभा पांचवें, 70.63 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर लहरपुर विधानसभा छठे, 67.38 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर महोली विधानसभा सातवें और 66.70 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराकर मिश्रिख विधानसभा आठवें स्थान पर हैं।
Trending Videos
नौ विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर फार्म मतदाताओं से कंपलीट कराकर फीड कराने का कार्य चल रहा है। इसके लिए 3644 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। साथ ही सहायकों की ओर से भी फीडिंग कार्य में सहयोग किया जा रहा है। जिले में 31.90 लाख मतदाता हैं। इसके सापेक्ष सोमवार को 22.43 लाख मतदाताओं के एसआईआर फार्म का ही डिजिटाइजेशन पूरा हो पाया है। इस कार्य में सेवता विधानसभा पहले स्थान पर है। यहां के 3,25,716 मतदाताओं में से 2,49,880 मतदाताओं के एसआईआर फॉर्मों की फीडिंग का काम पूरा हो चुका है। नौ विधानसभा क्षेत्रों में सीतापुर विधानसभा का कार्य सबसे सुस्त है। यहां के 4,02,989 मतदाताओं में 2,44,303 मतदाओं के ही फॉर्म ही डिजिटाइज्ड हो सके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे नंबर पर है हरगांव विधानसभा
नौ विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे एसआईआर फार्म के डिजिटाईजेशन में हरगांव विधानसभा के 74.29 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड हो गए हैं, इससे यह विधानसभा कार्य के मामले में दूसरे नंबर पर है। 73.38 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर सिधौली विधानसभा तीसरे, 72.94 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर महमूदाबाद विधानसभा चौथे, 72.83 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर बिसवां विधानसभा पांचवें, 70.63 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर लहरपुर विधानसभा छठे, 67.38 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराने पर महोली विधानसभा सातवें और 66.70 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म फीड कराकर मिश्रिख विधानसभा आठवें स्थान पर हैं।