Sitapur News: अचानक सामने सांड आने से नहीं संभली बोलेरो, गड्ढे में गिरी; बुजुर्ग की मौत... छह लोग घायल
अचानक सामने सांड आने से बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि, छह लोग घायल हो गए। आगे पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
यूपी के सीतापुर में मंगलवार सुबह एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि, छह अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
हादसा सिधौली कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद मार्ग पर टड़ई पुल के पास हुआ। मूल रूप से खरवलिया का मजरा बिहार पुरवा निवासी शिवबचन (68) अपने छह रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में सिधौली गए थे। सुबह वहां से लौटकर घर जा रहे थे। टड़ई पुल के पास वाहन अनियंत्रित हो गया।
आवारा सांड को बचाने में हादसा
जब तक चालक संभालता गाड़ी सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। हादसे में शिवबचन सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी, सिधौली पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने शिवबचन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुरोध पर सभी को लोहिया अस्पताल, लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, अचानक आवारा सांड सामने आ गया। उसे बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गई।