{"_id":"691383ae0efb2605bd042f44","slug":"138-children-were-registered-but-only-68-were-present-and-painting-was-also-incomplete-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-137267-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: पंजीकृत थे 138 बच्चे, उपस्थित मिले सिर्फ 68, रंगाई-पोताई भी अधूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: पंजीकृत थे 138 बच्चे, उपस्थित मिले सिर्फ 68, रंगाई-पोताई भी अधूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम बद्रीनाथ सिंह ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय करवनियां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंजीकृत 138 छात्र-छात्राओं में सिर्फ 68 ही उपस्थित मिले। विद्यालय की रंगाई-पोताई भी नहीं हो पाई थी।
डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। नवंबर तक हर हाल में रंगाई-पोताई पूरा करने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की जानकारी ली। बच्चों से किताब पढ़वाई।
उन्हें शब्दों का अर्थ समझाते हुए पढ़ाने के लिए शिक्षकों काे निर्देशित किया। कॉपियां व पुस्तकें देखीं और विषयवार प्रश्न पूछकर उनके बौद्धिक स्तर का परीक्षण किया। बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क पुस्तकें, ड्रेस, जूते-मोजे व अन्य सामग्री की स्थिति की भी जानकारी ली।
कम उपस्थिति पर शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए और अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क किया जाए।
रंगाई-पोताई में शिथिलता बरतने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी कि कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने बीईओ चतरा को निर्देशित किया कि ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवंबर तक रंगाई-पोताई कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी भी मौजूद रहीं।
Trending Videos
डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए शिक्षकों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। नवंबर तक हर हाल में रंगाई-पोताई पूरा करने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की जानकारी ली। बच्चों से किताब पढ़वाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें शब्दों का अर्थ समझाते हुए पढ़ाने के लिए शिक्षकों काे निर्देशित किया। कॉपियां व पुस्तकें देखीं और विषयवार प्रश्न पूछकर उनके बौद्धिक स्तर का परीक्षण किया। बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क पुस्तकें, ड्रेस, जूते-मोजे व अन्य सामग्री की स्थिति की भी जानकारी ली।
कम उपस्थिति पर शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए और अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क किया जाए।
रंगाई-पोताई में शिथिलता बरतने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी कि कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने बीईओ चतरा को निर्देशित किया कि ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवंबर तक रंगाई-पोताई कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी भी मौजूद रहीं।