रेल रैक से कोयले की आपूर्ति होने के बाद कोल स्टॉक में सुधार होते ही अनपरा डी की इकाइयों से पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू हो गया है। हालांकि अब भी अनपरा ए व बी की इकाइयां कम लोड पर संचालित की जा रही है। बुधवार सुबह तक अनपरा परियोजना में कोयले का स्टॉक 81350 एमटी पहुंच गया है।
भुगतान न होने की वजह से एनसीएल से अनपरा परियोजना को रेल रैक से कोयले की आपूर्ति बंद हो गई थी। कोयला संकट को देखते हुए एक अक्तूबर से ही अनपरा ए की इकाइयों का लोड कम कर दिया गया। उसके चार दिन बाद से बी परियोजना की इकाइयों को भी कम लोड पर संचालित किया जाने लगा। इसके बाद भी स्थिति गंभीर होती देख प्रबंधन को प्रदेश की नवीनतम अनपरा डी की इकाइयों का भी लोड कम करना पड़ा। परियोजना व उत्पादन निगम प्रबंधन के साथ ऊर्जा मंत्री के बाद सीएम को खुद अपने हाथ में कमान थामनी पड़ी थी। पिछले चार दिनों से परियोजना को दो रेल रैक कोयले की आपूर्ति शुरू हो गई है। मंगलवार को परियोजना को 41288 एमटी कोयले की आपूर्ति हुई। अपेक्षित कोयले की आपूर्ति होने से प्रबंधन ने अनपरा डी की इकाइयों को फुल लोड पर संचालित करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को परियोजना की दोनों इकाइयों से 14.55 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया। हालांकि अब भी ए व बी परियोजना से 217 मेगावाट से अधिक उत्पादन कम किया गया है।
एक दिन में 13 हजार एमटी इजाफा
प्रबंधन के अनुसार पिछले एक दिन में अनपरा परियोजना के कोयले के स्टॉक में 13 हजार एमटी से अधिक का इजाफा हुआ है। मंगलवार सुबह परियोजना में कोयले का स्टॉक 67719 एमटी था। इसके साथ ही आपूर्ति में भी 5690 एमटी की वृद्धि हुई है।
रेल रैक से कोयले की आपूर्ति होने के बाद कोल स्टॉक में सुधार होते ही अनपरा डी की इकाइयों से पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू हो गया है। हालांकि अब भी अनपरा ए व बी की इकाइयां कम लोड पर संचालित की जा रही है। बुधवार सुबह तक अनपरा परियोजना में कोयले का स्टॉक 81350 एमटी पहुंच गया है।
भुगतान न होने की वजह से एनसीएल से अनपरा परियोजना को रेल रैक से कोयले की आपूर्ति बंद हो गई थी। कोयला संकट को देखते हुए एक अक्तूबर से ही अनपरा ए की इकाइयों का लोड कम कर दिया गया। उसके चार दिन बाद से बी परियोजना की इकाइयों को भी कम लोड पर संचालित किया जाने लगा। इसके बाद भी स्थिति गंभीर होती देख प्रबंधन को प्रदेश की नवीनतम अनपरा डी की इकाइयों का भी लोड कम करना पड़ा। परियोजना व उत्पादन निगम प्रबंधन के साथ ऊर्जा मंत्री के बाद सीएम को खुद अपने हाथ में कमान थामनी पड़ी थी। पिछले चार दिनों से परियोजना को दो रेल रैक कोयले की आपूर्ति शुरू हो गई है। मंगलवार को परियोजना को 41288 एमटी कोयले की आपूर्ति हुई। अपेक्षित कोयले की आपूर्ति होने से प्रबंधन ने अनपरा डी की इकाइयों को फुल लोड पर संचालित करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को परियोजना की दोनों इकाइयों से 14.55 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया। हालांकि अब भी ए व बी परियोजना से 217 मेगावाट से अधिक उत्पादन कम किया गया है।
एक दिन में 13 हजार एमटी इजाफा
प्रबंधन के अनुसार पिछले एक दिन में अनपरा परियोजना के कोयले के स्टॉक में 13 हजार एमटी से अधिक का इजाफा हुआ है। मंगलवार सुबह परियोजना में कोयले का स्टॉक 67719 एमटी था। इसके साथ ही आपूर्ति में भी 5690 एमटी की वृद्धि हुई है।