सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   The visit will be special for industrial development along with gifts to the tribal community.

Sonebhadra News: जनजातीय समाज को सौगात के साथ औद्योगिक विकास के लिए भी खास होगा दौरा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
The visit will be special for industrial development along with gifts to the tribal community.
विज्ञापन
जनजातीय दिवस पर मुख्यमंत्री का आगमन जिले के लिए खास होने वाला है। इस दिन जनजातीय समाज को लेकर कई सौगात और घोषणाओं की उम्मीद तो है ही, औद्योगिक विकास के लिहाज से भी सीएम का दौरा अहम माना जा रहा है। इस दौरान सीएम औद्याेगिक इकाइयों के प्रमुखों से चर्चा भी कर सकते हैं। जिले में निवेश के इच्छुक लोगों से भी वार्ता संभावित है। इसे लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सीएम के दौरे को देखते हुए जहां हर विभाग के लोग नई योजनाएं तैयार करने और पुरानी योजनाओं को फाइनल टच देने की कवायद में जुटे हुए हैं। वहीं औद्योगिक इकाइयों से जुड़े जिम्मेदार भी जिले से जुड़ी संभावनाओं को लेकर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहें, इसकी तैयारी की जा रही है। जिले में जहां 16 बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं क्रियाशील हैं। वहीं एक सीमेंट फैक्ट्री निर्माणाधीन है। आठ पंप स्टोरेज पावर प्लांट और तीन तापीय विद्युत परियोजनाओं का निर्माण प्रस्तावित है। खासकर एनटीपीसी की शक्तिनगर यूनिट के विस्तार और ओबरा डी व अनपरा ई के निर्माण की कवायद पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों की ओर से भी विकास की योजनाओं को तैयार करने की कवायद को देखते हुए माना जा रहा है कि सीएम का यह दौरा जिले को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बड़ी सौगात देता नजर आ सकता है।
Trending Videos

कुछ यह है जिले की औद्योगिक स्थिति :
एनसीएल की पांच, एनटीपीसी की दो, यूपीआरवीयूएनएल की दो, लैंको, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को रेणुकूट, कार्बन फैक्ट्री, अल्ट्राटेक सीमेंट, रेणुसागर पावर प्रोजेक्ट का संचालन जारी है। 11 बिजली परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। छोटे स्तर पर 1000 परियोजनाएं, माइक्रो श्रेणी के 2000 उद्योग क्रियाशील हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

खादी की चमक कर सकती है सीएम को आकर्षित :
जिले में संचालित विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर सीएम के आगमन स्थल पर स्टॉल तो लगाए ही जाएंगे। इसमे खादी की चमक, खासकर चरखे से सूत कातने का दृश्य सीएम को आकर्षित करता नजर आ सकता है। परंपरागत कौशल माटीकला, हस्तशिल्प जैसे स्टाॅल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बताते हैं कि कुल 35 स्टाल लगाए जाने की तैयारी चल रही है इसमें सबसे ज्यादा 13 उद्योग विभाग से जुड़े हैं।
सीएम युवा उद्यमी योजना पर दिख सकता है विशेष फोकस :
आकांक्षी जनपद होने के नाते सीएम युवा उद्यमी योजना पर मुख्यमंत्री का विशेष फोकस दिख सकता है। बताते हैं कि अप्रैल से अब तक 2235 युवा इस योजना से जुड़ने की इच्छा जता चुके हैं। उसमें से अब तक 677 लाभान्वित भी हो चुके हैं। उपायुक्त उद्योग विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा युवाओं का लाभ मिले इसके प्रयास जारी हैं। बता दें कि यह योजना जहां सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है। वहीं इसके तहत युवाओं को बगैर किसी गारंटी के पांच लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed