{"_id":"6913804d8c26ed393b098d23","slug":"repair-work-done-on-railway-track-by-taking-a-block-of-10-hours-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-144247-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 10 घंटे का ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक पर किया मरम्मत कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 10 घंटे का ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक पर किया मरम्मत कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदा। 10 घंटे का ब्लॉक लेकर मंगलवार को सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड पर कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के पास 42 सी रेलवे क्रॉसिंग पर अनुरक्षण कार्य किया गया। इस दौरान ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया, बगल 500 मीटर पर वैकल्पिक मार्ग होने से स्थानीय लोगों को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। मरम्मत के बाद आवागमन सुचारू हो गया।
वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ लंभुआ एल ब्राइक ने मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद रेल पथ के अनुरक्षण के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा और ब्लॉक की अनुमति मांगी थी। मंगलवार सुबह आठ बजे से सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड की अप लाइन पर मरम्मत का काम शुरू हुआ। रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों ने पूरे दिन ट्रैक पर मरम्मत का काम किया।
जिले की सीमा पर मौजूद कोइरीपुर बाजार से रामगंज बाजार मार्ग पर स्थित समपार संख्या 42 सी पर मरम्मत के कारण सिंघौली, मानापुर, कोइरीपुर व रामगंज के लोगों को आवागमन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस अवधि में रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहा। शाम छह बजे मरम्मत कार्य चला।
Trending Videos
वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ लंभुआ एल ब्राइक ने मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद रेल पथ के अनुरक्षण के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा और ब्लॉक की अनुमति मांगी थी। मंगलवार सुबह आठ बजे से सुल्तानपुर-जफराबाद रेलखंड की अप लाइन पर मरम्मत का काम शुरू हुआ। रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों ने पूरे दिन ट्रैक पर मरम्मत का काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले की सीमा पर मौजूद कोइरीपुर बाजार से रामगंज बाजार मार्ग पर स्थित समपार संख्या 42 सी पर मरम्मत के कारण सिंघौली, मानापुर, कोइरीपुर व रामगंज के लोगों को आवागमन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस अवधि में रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहा। शाम छह बजे मरम्मत कार्य चला।