{"_id":"6914cbf7d44e6715d90f6905","slug":"womans-skeleton-not-identified-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-144330-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: महिला के कंकाल की शिनाख्त नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: महिला के कंकाल की शिनाख्त नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुड़वार। लोनीखार गांव में मंगलवार दोपहर सरपत की झुरमुट में मिले महिला के बिना सिर के अर्द्ध कंकाल की बुधवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए कुड़वार पुलिस को जानकारी दी थी।
कुड़वार थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि अर्द्ध कंकाल स्थिति में मिले शव को सुरक्षित रखा गया है। शरीर के ऊपरी हिस्से को किसी जंगली जानवर ने पहले ही खा लिया है। बताया कि उसकी पहचान के लिए बुधवार को अर्द्ध कंकालनुमा शव की फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई है। कपड़ों व जेवर के आधार पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों से भी संपर्क स्थापित कर जानकारी ली जा रही है।
Trending Videos
कुड़वार थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि अर्द्ध कंकाल स्थिति में मिले शव को सुरक्षित रखा गया है। शरीर के ऊपरी हिस्से को किसी जंगली जानवर ने पहले ही खा लिया है। बताया कि उसकी पहचान के लिए बुधवार को अर्द्ध कंकालनुमा शव की फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई है। कपड़ों व जेवर के आधार पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों से भी संपर्क स्थापित कर जानकारी ली जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन