{"_id":"691380cc5daafa818a02a0cd","slug":"youth-riding-a-bike-collides-with-a-truck-on-the-highway-dies-another-injured-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-144241-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हाईवे पर ट्रक से टकरा बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हाईवे पर ट्रक से टकरा बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर हलियापुर गांव के पास मंगलवार सुबह ट्रक से टकराकर बाइक चालक साहबदीन (45) निवासी हिसामुद्दीनपुर, इनायतनगर, अयोध्या व उनके पीछे बैठे घाटमपुर, इनायतनगर निवासी जग प्रसाद (44) घायल हो गए।
घायलों को अयोध्या के कुमारगंज पिठला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने साहबदीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि जग प्रसाद को मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक दुर्घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे हुई। बाइक साहबदीन चला रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों अयोध्या की ओर से बाइक से जगदीशपुर जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आगे हलियापुर गांव के पास पहुंचते ही उनकी बाइक बेकाबू होकर ट्रक में सामने से टकरा गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक चला गया। क्षतिग्रस्त बाइक को ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर रखवाया है। कुमारगंज पिठला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दुर्ग विजय ने बताया कि जग प्रसाद की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है। हलियापुर थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। पुलिस के पहुंचने से पहले घायलों को एंबुलेंस से पिठला अस्पताल पहुंचा दिया गया था। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
इनसेट-
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
अखंडनगर। साड़ी जगदीशपुर निवासी राज चौहान (18) और दीपांशु चौहान (18) मंगलवार सुबह बाइक से घर से निकले। बाइक राज चला रहा था, उसने हेलमेट नहीं पहना था। रास्ते में बेलवाई- हलियापुर मार्ग पर अलाउद्दीनपुर गांव के पास एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
दुुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी अखंडनगर पहुंचाया गया। वहां से राज चौहान को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, दीपांशु चौहान को परिजनों ने निजी अस्पताल अंबेडकरनगर में भर्ती कराया। अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि कार चालक भाग निकला है। कार व क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। (संवाद)
गड्ढे में गिरी बेकाबू बस, बचे चालक-खलासी
सेमरी बाजार। जयसिंहपुर के बौरा जगदीशपुर माधवपुर गांव के पास मंगलवार की भोर करीब तीन बजे टांडा–बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित निजी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। ग्रामीणों के मुताबिक बस में सिर्फ चालक व खलासी थे। दोनों बच गए।
दुर्घटना के बाद चालक व खलासी रात में बस छोड़कर भाग निकले। दोपहर के समय वाहन स्वामी पहुंचा। उसने क्रेन मंगवाकर बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया। सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि वाहन स्वामी बस लेकर चला गया है। (संवाद)
Trending Videos
घायलों को अयोध्या के कुमारगंज पिठला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने साहबदीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि जग प्रसाद को मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के मुताबिक दुर्घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे हुई। बाइक साहबदीन चला रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों अयोध्या की ओर से बाइक से जगदीशपुर जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आगे हलियापुर गांव के पास पहुंचते ही उनकी बाइक बेकाबू होकर ट्रक में सामने से टकरा गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक चला गया। क्षतिग्रस्त बाइक को ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर रखवाया है। कुमारगंज पिठला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दुर्ग विजय ने बताया कि जग प्रसाद की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है। हलियापुर थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। पुलिस के पहुंचने से पहले घायलों को एंबुलेंस से पिठला अस्पताल पहुंचा दिया गया था। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
इनसेट-
कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
अखंडनगर। साड़ी जगदीशपुर निवासी राज चौहान (18) और दीपांशु चौहान (18) मंगलवार सुबह बाइक से घर से निकले। बाइक राज चला रहा था, उसने हेलमेट नहीं पहना था। रास्ते में बेलवाई- हलियापुर मार्ग पर अलाउद्दीनपुर गांव के पास एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
दुुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी अखंडनगर पहुंचाया गया। वहां से राज चौहान को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, दीपांशु चौहान को परिजनों ने निजी अस्पताल अंबेडकरनगर में भर्ती कराया। अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि कार चालक भाग निकला है। कार व क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। (संवाद)
गड्ढे में गिरी बेकाबू बस, बचे चालक-खलासी
सेमरी बाजार। जयसिंहपुर के बौरा जगदीशपुर माधवपुर गांव के पास मंगलवार की भोर करीब तीन बजे टांडा–बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित निजी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। ग्रामीणों के मुताबिक बस में सिर्फ चालक व खलासी थे। दोनों बच गए।
दुर्घटना के बाद चालक व खलासी रात में बस छोड़कर भाग निकले। दोपहर के समय वाहन स्वामी पहुंचा। उसने क्रेन मंगवाकर बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया। सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि वाहन स्वामी बस लेकर चला गया है। (संवाद)