नवाबगंज। कानपुर-लखनऊ हाईवे टोल प्लाजा पर पुलिस ने कार सवार आठ पशु तस्कारों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस व नगदी मिली है। कार के साथ चल रहे कंटेनर में 22 मवेशी मिले हैं।
अजगैन कोतवाली पुलिस ने टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक कार व साथ चल रहे कंटेनर को रोका। इस पर सवार आठ लोगों से पूछताछ की। संतोषजनक उत्तर न देने पर तलाशी ली तो पास से दो तमंचे, 12 कारतूस, मोबाइल व 5730 रुपये बरामद हुए। इसी दौरान कार के साथ चल रहे एक कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 22 मवेशी बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में बाबू ग्राम कमरुद्दी थाना मढियाई मेरठ, शुएब कुरैसी शाहपुर जिला मुजफ्फर नगर, खालिद थाना जानसठ मुजफ्फर नगर, मजहर निवासी खेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फर नगर, जुबैर निवासी कमरुद्दी नगर मेरठ, सलमान बंदगांव जिला शामली, आसिफ मुझेरा थाना मीरपुर मुजफ्फर नगर व पंकज सिंह बिजनौर लखनऊ शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्त मवेशियों की तस्करी करके बिहार ले जा रहे थे।
नवाबगंज। कानपुर-लखनऊ हाईवे टोल प्लाजा पर पुलिस ने कार सवार आठ पशु तस्कारों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस व नगदी मिली है। कार के साथ चल रहे कंटेनर में 22 मवेशी मिले हैं।
अजगैन कोतवाली पुलिस ने टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक कार व साथ चल रहे कंटेनर को रोका। इस पर सवार आठ लोगों से पूछताछ की। संतोषजनक उत्तर न देने पर तलाशी ली तो पास से दो तमंचे, 12 कारतूस, मोबाइल व 5730 रुपये बरामद हुए। इसी दौरान कार के साथ चल रहे एक कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 22 मवेशी बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में बाबू ग्राम कमरुद्दी थाना मढियाई मेरठ, शुएब कुरैसी शाहपुर जिला मुजफ्फर नगर, खालिद थाना जानसठ मुजफ्फर नगर, मजहर निवासी खेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फर नगर, जुबैर निवासी कमरुद्दी नगर मेरठ, सलमान बंदगांव जिला शामली, आसिफ मुझेरा थाना मीरपुर मुजफ्फर नगर व पंकज सिंह बिजनौर लखनऊ शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्त मवेशियों की तस्करी करके बिहार ले जा रहे थे।