{"_id":"691628bdbead86c775032f04","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-140172-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, मौसेरा भाई गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, मौसेरा भाई गंभीर
विज्ञापन
फोटो-2- बुद्धीलाल (फाइल फोटो)
विज्ञापन
अचलगंज। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार मौसेरे भाइयों को टक्कर मार दी। एक का शव कमानी में फंसने से चालक डंपर छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई को राहगीरों ने एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। पुलिस ने डंपर को हाइड्रा से किनारे कराया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
बारासगवर थाना क्षेत्र के ठकुराइनखेड़ा गांव निवासी बुद्धीलाल (34) बुधवार को बीघापुर के महाई गांव निवासी मौसेरे भाई धनीराम (65) के साथ बाइक से उन्नाव में रहने वाले बड़े भाई ज्ञानप्रकाश से मिलने गए थे। धनीराम ने बताया कि ज्ञानप्रकाश सेना में हैं। छुट्टी पर घर आए हैं। रात नौ बजे घर जाते समय उन्नाव-लालगंज हाईवे पर भैंसई नौबस्ता गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर में मार दी। बुद्धीलाल सड़क पर गिर गए और डंपर की कमानी में फंसने से काफी दूर तक घिसटने के बाद मौत हो गई।
घायल धनीराम को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां से जिला अस्पताल भेजा गया। किसान बुद्धीलाल की मौत से पत्नी सुमन और अन्य परिजन बेहाल हैं। तीन बच्चों में एक बेटी और दो बेटे हैं। चर्चा है कि डंपर में लदी मिट्टी को खाली कराने के बाद थाना परिसर में उसे खड़ा कराया गया है।
थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। डंपर कब्जे में है, मृतक की पत्नी की तहरीर पर डंपर नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
बारासगवर थाना क्षेत्र के ठकुराइनखेड़ा गांव निवासी बुद्धीलाल (34) बुधवार को बीघापुर के महाई गांव निवासी मौसेरे भाई धनीराम (65) के साथ बाइक से उन्नाव में रहने वाले बड़े भाई ज्ञानप्रकाश से मिलने गए थे। धनीराम ने बताया कि ज्ञानप्रकाश सेना में हैं। छुट्टी पर घर आए हैं। रात नौ बजे घर जाते समय उन्नाव-लालगंज हाईवे पर भैंसई नौबस्ता गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर में मार दी। बुद्धीलाल सड़क पर गिर गए और डंपर की कमानी में फंसने से काफी दूर तक घिसटने के बाद मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल धनीराम को राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां से जिला अस्पताल भेजा गया। किसान बुद्धीलाल की मौत से पत्नी सुमन और अन्य परिजन बेहाल हैं। तीन बच्चों में एक बेटी और दो बेटे हैं। चर्चा है कि डंपर में लदी मिट्टी को खाली कराने के बाद थाना परिसर में उसे खड़ा कराया गया है।
थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। डंपर कब्जे में है, मृतक की पत्नी की तहरीर पर डंपर नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

फोटो-2- बुद्धीलाल (फाइल फोटो)