{"_id":"691627c599c9c9cfd304cc74","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-140179-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: ट्रक के पास बेहोश मिले चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: ट्रक के पास बेहोश मिले चालक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाबगंज। लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित एक ढाबे के पास बृहस्पतिवार सुबह ट्रक के पास ग्रामीणों ने चालक को बेहोश पड़ा देखा। उसे एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में हृदयगति रुकने से मौत की पुष्टि हुई है।
संतकबीर नगर जिले के थाना दुधारा के मुंडा डीह निवासी उमर (55) मुंबई के एक ट्रांसपोर्ट में ट्रक चालक था। वह कोलकाता से गाड़ी खाली कर मुंबई लौट रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह ट्रक के पास अचेत पड़ा मिला। लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर दुर्गाप्रसाद गौड़ से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को वह कार्टून के डिब्बे लादकर कोलकाता गया था। वहीं से लौट रहा था।
रास्ते में भाड़ा न मिल पाने से अजगैन के बिचपरी गांव के एक ढाबे पर चार दिन से रुका था। बुधवार को चालक ने तबीयत खराब होने की बात बताई थी। कंपनी के दूसरे चालक को भेजकर उसे डॉक्टर को दिखाकर दवा दिलवाने के लिए कहा था। दूसरे चालक के पहुंचने के पहले ही उसकी मौत की सूचना मिली। मैनेजर ने बताया कि उमर की पत्नी नासीर खातून, चार बेटे औ तीन बेटियां हैं।
कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया चालक गाड़ी खाली कर आया था, उसे मुंबई जाना था। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Trending Videos
संतकबीर नगर जिले के थाना दुधारा के मुंडा डीह निवासी उमर (55) मुंबई के एक ट्रांसपोर्ट में ट्रक चालक था। वह कोलकाता से गाड़ी खाली कर मुंबई लौट रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह ट्रक के पास अचेत पड़ा मिला। लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर दुर्गाप्रसाद गौड़ से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को वह कार्टून के डिब्बे लादकर कोलकाता गया था। वहीं से लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते में भाड़ा न मिल पाने से अजगैन के बिचपरी गांव के एक ढाबे पर चार दिन से रुका था। बुधवार को चालक ने तबीयत खराब होने की बात बताई थी। कंपनी के दूसरे चालक को भेजकर उसे डॉक्टर को दिखाकर दवा दिलवाने के लिए कहा था। दूसरे चालक के पहुंचने के पहले ही उसकी मौत की सूचना मिली। मैनेजर ने बताया कि उमर की पत्नी नासीर खातून, चार बेटे औ तीन बेटियां हैं।
कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया चालक गाड़ी खाली कर आया था, उसे मुंबई जाना था। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।