{"_id":"691627efb2ef027421066006","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-140232-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: केमिकल फैक्टरी संचालक नहीं दिखा पाए अभिलेख, अस्थायी तौर पर सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: केमिकल फैक्टरी संचालक नहीं दिखा पाए अभिलेख, अस्थायी तौर पर सील
विज्ञापन
फोटो-25-दही थानाक्षेत्र में संचालित केमिकल कारखाने में जांच करते सीओ और सीएफओ। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
उन्नाव। दिल्ली में विस्फोट में केमिकल का प्रयोग किए जाने की बात सामने आने के बाद से अलर्ट है। डीजीपी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले की केमिकल बनाने व खरीदकर सप्लाई करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच की। दहीचौकी औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्टरी को सील कर दिया गया। संचालक को लाइसेंस व अन्य अभिलेख दिखाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है।
एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, सीओ दीपक यादव और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह के साथ दही क्षेत्र के विभिन्न केमिकल फैक्ट्रियों और अन्य विस्फोटक पदार्थों के भंडारण करने वाली दुकानों की जांच की। यहां संचालित एफएम केमिकल फैक्टरी में भारी मात्रा में केमिकल रखा मिला। इसमें बाथरूम सफाई के साथ कई और प्रकार के केमिकल थे। एसडीएम ने संचालक परवेज उर्फ बबलू और फिरोज से संचालन के अभिलेख मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर उसे अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। बता दें कि फैक्टरी संचालक दोनों भाई आगरा में साइबर ठगी में पकड़े गए अतीफ खान के मामा हैं।
दही थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि फैक्टरी को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। अभिलेख दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उसके बाद भी न दिखा पाने पर कार्रवाई होगी।
बीघापुर एसडीएम रणवीर सिंह ने सीओ मधुपनाथ मिश्र, फायर विभाग से जयकुमार यादव और पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया। क्षेत्र में स्थित अमोनियम नाइट्रेट एवं अन्य विस्फोटक पदार्थों के भंडारण करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा मानकों, लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों एवं भंडारण की स्थिति जांची।
बांगरमऊ एसडीएम बृजमोहन शुक्ला, सीओ संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया। विस्फोटक पदार्थों के भंडारण करने वाली दुकानों में सुरक्षा मानकों के साथ लाइसेंस संबंधी दस्तावेज और भंडारण की स्थिति की गहनता से पड़ताल की। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले भर में अभियान चलाया गया है। अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला है। लेकिन चेतावनी दी गई है, ऐसा कुछ भी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, सीओ दीपक यादव और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह के साथ दही क्षेत्र के विभिन्न केमिकल फैक्ट्रियों और अन्य विस्फोटक पदार्थों के भंडारण करने वाली दुकानों की जांच की। यहां संचालित एफएम केमिकल फैक्टरी में भारी मात्रा में केमिकल रखा मिला। इसमें बाथरूम सफाई के साथ कई और प्रकार के केमिकल थे। एसडीएम ने संचालक परवेज उर्फ बबलू और फिरोज से संचालन के अभिलेख मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर उसे अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। बता दें कि फैक्टरी संचालक दोनों भाई आगरा में साइबर ठगी में पकड़े गए अतीफ खान के मामा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दही थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि फैक्टरी को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। अभिलेख दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उसके बाद भी न दिखा पाने पर कार्रवाई होगी।
बीघापुर एसडीएम रणवीर सिंह ने सीओ मधुपनाथ मिश्र, फायर विभाग से जयकुमार यादव और पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया। क्षेत्र में स्थित अमोनियम नाइट्रेट एवं अन्य विस्फोटक पदार्थों के भंडारण करने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा मानकों, लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों एवं भंडारण की स्थिति जांची।
बांगरमऊ एसडीएम बृजमोहन शुक्ला, सीओ संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चलाया। विस्फोटक पदार्थों के भंडारण करने वाली दुकानों में सुरक्षा मानकों के साथ लाइसेंस संबंधी दस्तावेज और भंडारण की स्थिति की गहनता से पड़ताल की। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले भर में अभियान चलाया गया है। अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला है। लेकिन चेतावनी दी गई है, ऐसा कुछ भी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।