Varanasi News Today: नासिक के होटल में मिला सैन्य कर्मी का शव, दहेज हत्या में पति समेत चार को उम्रकैद
Varanasi News Today: वाराणसी में पिछले 24 घंटे में कई खबरें चर्चा में रहीं। इनमें कैथी गांव के सैन्यकर्मी रंजीत सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र के नासिक के होटल में शव मिलने समेत कई खबरें चर्चा में रही।
विस्तार
दहेज हत्या में पति, सास-ससुर और देवर को उम्रकैद
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के मामले में पति समेत सास, ससुर और देवर को अपर जिला जज (पंचम) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। रामकिशुन मौर्या ने 15 अक्तूबर 2018 को लोहता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि बेटी सुलेखा ने 2016 में आलोक कुमार से शादी की थी। कुछ ही दिन बाद उसने बताया कि पति, सास, ससुर और देवर दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करते हैं। अदालत ने यह सजा भरथरा प्रतापपुर, लोहता निवासी अभियुक्त पति आलोक कुमार, सास पुष्पा देवी, ससुर रामजी राम और देवर आशीष कुमार को सुनाई। इस दौरान छह गवाहों ने गवाही दी।
25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
सिगरा पुलिस ने 25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को परेड कोठी से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी राजेश बिंद और सखी चंद्र दोनों पटना के रहने वाले हैं। दो व्यक्ति होटल सिटी ग्रैंड के सामने प्लास्टिक और कपड़े के झोले में शराब लेकर खड़े थे। दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यहां से शराब को लेकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते हैं।
साइबर कैफे संचालक से 35 लाख की ठगी
फूलपुर बाजार में साइबर संचालक से टेलीग्राम एप के जरिये 35 लाख की साइबर ठगी हुई। पीड़ित ने बुधवार को थाने में तहरीर दी। फूलपुर बाजार निवासी दीपक कुमार जायसवाल ने बताया कि वह साइबर कैफे चलाता है। टेलीग्राम एप पर शुरू में छोटी राशि का निवेश किया, रकम वापस मिल जाती थी। इसके बाद एक साल में 35 लाख का निवेश किया और सारे रुपये गंवा दिए। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फास्ट फूड विक्रेता से मारपीट, एक नामजद और पांच अज्ञात पर केस
शिवपुर थाना क्षेत्र के जैपार निवासी फास्ट फूड विक्रेता विवेक सिंह ने मारपीट के मामले में शिवपुर थाने में एक नामजद और पांच अज्ञात पर केस दर्ज कराया। आरोप है कि 10 नवंबर को शाम 6 बजे शिवपुर निवासी आशीष गौड़ अपने पांच साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा। फास्ट फूड का ऑर्डर दिया और खाने के बाद पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने पर आशीष और उसके साथियों ने मारपीट की। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
ज्यादा मुनाफा के चक्कर में छह लाख की ठगी
कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ निवासी प्रतीक वर्मा से ज्यादा मुनाफा का लालच देकर साइबर ठग ने छह लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रतीक ने बताया कि 11 नवंबर को उसे व्हाट्सएप कॉल और मेसेज आया। कॉल करने वाले ने खुद को शॉपवे कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि क्लासिक प्रोडक्ट से जुड़कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। उसकी बातों में आकर चार बार में छह लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। कोतवाली थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित ने साइबर पोर्टल और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एक साल से फरार ठगी का आरोपी गिरफ्तार
चेतगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार को 3.72 लाख की ठगी के मामले में एक साल से फरार मिर्जापुर निवासी राजीव सिंह चौहान को चौकाघाट फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया। राजीव के खिलाफ चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया था और वह एक साल से फरार था। राजीव पर आरोप है कि उसने पिछले साल फेसबुक पर काली मिर्च की सप्लाई का झांसा देकर चेतगंज निवासी विनोद कुमार से 3.72 लाख की ठगी की थी। विनोद कुमार ने चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि आरोपी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अमित सिंह और कृष्ण कुमार के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी की। बिहार के गया में ठगी के एक मामले में जेल जा चुका है। बाहर आने के बाद दोबारा अपराध में लिप्त हो गया। चेतगंज थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों से ठगी की है।
पारिवारिक विवाद में चाकू और पेचकस से हमला करने का आरोप
कोतवाली थाना क्षेत्र के कतुआपुरा इलाके में पारिवारिक विवाद में चाकू और पेचकस से हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद समेत छह लोगों पर केस दर्ज कराया। जगरनाथ प्रसाद का आरोप है कि विपक्षी संजय कुमार, अभिषेक गुप्ता, करण विश्वकर्मा सहित तीन लोग कमरे में घुसे और चाकू, पेचकस से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हुए। थाना प्रभारी कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।
एनजीओ के खाते का दुरुपयोग, केस
बड़ागांव थाना क्षेत्र के विशुनपुर हरहुआ निवासी धर्मराज सिंह राठौर ने एनजीओ के खाते के दुरुपयोग का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
मजदूरी मांगने पर मारपीट, दो महिला समेत 4 घायल
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव के बिंद बस्ती में बृहस्पतिवार को मजदूरी का पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पीड़ित ने 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राहुल बिंद बेटे आदिनाथ के साथ गांव के बेचन दुबे के यहां मजदूरी के 1800 रुपये मांगने आए। आरोप है कि वहां 10 लोगों ने गालीगलौज की और लाठी-डंडे से वार किया। मारपीट में राहुल बिंद, अजीत कुमार बिंद, सीसा देवी और मनीता देवी घायल हो गईं। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पैसे वापस मांगने पर पिटाई, केस
बहू ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस
आशापुर के बुद्धा हाइट्स इंकेलव निवासी सुकृति श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना समेत अन्य मामलों में केस दर्ज कराया है। पुलिस को तहरीर में सुकृति ने बताया कि उनकी शादी 2021 में रायबरेली के शुभम से हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद ही पति समेत परिवार के अन्य लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। शादी में 10 लाख नकद, कार, सोने-चांदी के आभूषण दिए गए थे। थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि पांच लोगों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लोहे की 30 रॉड चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
आदमपुर पुलिस ने देव दीपावली की सजावट में इस्तेमाल होने वाले रॉड को चोरी करने के आरोपी सारनाथ के सुहेल इलियास को सरायमोहना आदिकेशव घाट की तरफ आते समय गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की 30 रॉड मिली। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी सारनाथ का रहने वाला है। थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी ने भैसासुर घाट से रॉड चुराए थे।
खाते से निकाले 20 लाख रुपये
भेलूपुर थाना क्षेत्र के नई बाजार राम मंदिर खोजवा निवासी शारदा देवी के खाते से ठगों ने पांच लाख रुपये निकाल लिए। शारदा देवी के बेटे मुन्ना यादव की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शारदा देवी का बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है। 23 सितंबर से 5 अक्तूबर के बीच पांच लाख रुपये निकाल लिए। थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
प्लांट पर रोजाना हो कूड़े का निस्तारण : नगर आयुक्त
11 मांगों के लिए अड़े काशी विद्यापीठ के छात्र
माई सिटी रिपोर्टरवाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कैंपस प्लेसमेंट और साफ-सफाई सहित 10 से ज्यादा खामियों के चलते छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। इसमें करीब 4 घंटे तक पठन-पाठन बाधित रहा। विज्ञान संकाय के मुख्य द्वार को घेर कर छात्र प्रशासन से तत्काल वार्ता की मांग पर अड़े रहे। नारेबाजी कर विरोध करते रहे। कुलपति ने मुलाकात के बाद 15 दिनों के भीतर समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि हर संकाय में सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर बोर्ड पर लिखा जाए ताकि छात्र किसी भी शिकायत पर सीधे कॉल कर सकें और 30 मिनट के भीतर सफाईकर्मी मौके पर पहुंच सकें।
बसनी चौराहे पर पुलिस ने की चेकिंग
बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी चौराहे पर बृहस्पतिवार शाम सात बजे चेकिंग अभियान चलाया गया। जौनपुर की ओर से आ रहे गाड़ियों के काफिले को देखकर रोका गया। पुलिस टीम के साथ काफिले में शामिल सभी चार पहिया वाहनों की जांच की गई। 6 असलहों के कागजात की जांच कर लाइसेंस धारकों का मिलान किया। थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि दिल्ली बम विस्फोट की घटना को ध्यान में रख चेकिंग की गई।
बरातियों पर हमला, एक नामजद समेत चार पर केस
भिखारीपुर खरावन गांव में बृहस्पतिवार सुबह बरातियों के साथ मारपीट के मामले में कुरु थाना कपसेठी निवासी सिकंदर राजभर ने केस दर्ज कराया। सिकंदर बरात लेकर गांव में आया था। आरोप है कि 13 नवंबर की सुबह गांव के रहने वाले करन ने पांच साथियों के साथ पंकज राजभर, दिनेश राजभर की पिटाई की। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक नामजद समेत चार अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
लावारिस पर्स देख पुलिस को दी सूचना
खंडहर परिसर में गेट के सामने काले रंग का पर्स देख स्थानीय दुकानदार राजेश ने यूपी पर्यटन के सिपाही रमेश यादव को सूचना दी। जांच में पर्स से महिला का आइकार्ड, मेकअप का सामान और दो हजार रुपये मिले। कुछ देर बाद पर्यटन सहायता केंद्र पहुंची महिला नेहा बरुवा निवासी पश्चिम बंगाल ने बताया कि पर्स उसका है। वह कॉलेज ग्रुप के साथ काशी घूमने आई थी।
वैश्विक पोषण की जरूरतों पर शोध करेगा आईआईवीआर
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) की 27वीं शोध परामर्शदात्री समिति की बैठक बृहस्पतिवार को संस्थान सभागार में वंदेमातरम से शुरू हुई। वैज्ञानिकों ने कहा कि वैश्विक पोषण आवश्यकताओं को ध्यान में रख सब्जी पर शोध और विकास किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण अनुकूल सब्जी उत्पादन और रोग प्रतिरक्षण को बढ़ाने की जरूरत है। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आरएसी के अध्यक्ष डॉ. केई लवांडे, आईसीएआर के सहायक महानिदेशक डॉ सुधाकर पांडेय ने समीक्षा की। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि संस्थान ने 16 परंपरागत और हाइब्रिड सब्जी की किस्में विकसित कीं। सात नए किस्मों को लाइसेंसिंग, कुल 123 कंपनियों के साथ लाइसेंस समझौता, प्रौद्योगिकी को आईसीएआर, देश की नियामक एजेंसियों से मान्यता, किसानों के लिए 36 प्रशिक्षण, 80 विजिट, 4500 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थान की काशी सुभ्रा और काशी बीनी सेम किस्म को लॉच किया। उन्होंने गुणवत्ता निर्यात पर जोर दिया। डॉ. जीएस साहू, डॉ. आरके पाल, डॉ. एस श्रीराम, डॉ. नागेंद्र राय, डॉ. अनंत बहादुर, डॉ. एएन सिंह, डॉ. नीरज सिंह ने नई तकनीक पर जोर दिया। संचालन डॉ. अरविंद नाथ सिंह, धन्यवाद डॉ. केशव गौतम ने किया।
कैंपों में किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री
चोलापुर ब्लॉक के 89 गांव के पंचायत भवनों में लगे कैंप में बृहस्पतिवार को फार्मर रजिस्ट्री हुआ। बीडीओ शिवनारायण ने बताया कि किसान सहायक, लेखपाल, पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत सचिवों ने किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराया। हालांकि, सभी ब्लाकों के पंचायत भवनों पर 30 नवंबर तक फार्मर रजिस्ट्री होगी। पीएम किसान सम्मान निधि फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही मिलेगा।
200 लोगों का करेंगे निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय बांसफाटक के सहयोग से स्व. मुकुंदलाल अग्रवाल की स्मृति में निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन मेगा शिविर 15 नवंबर को लगेगा। इस बार 200 से अधिक लोगों के आंखों की जांच व ऑपरेशन किया जाएगा। अस्पताल प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता और सचिव राजेंद्र मोहन साह ने बताया कि 15 को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक नाइक एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग गणेशपुर तरना में मरीजों की जांच होगी। ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक चंद्रा करेंगे। बताया कि निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में पंजीकरण के लिए मरीज 8081125238, 7985446723, 9450348698, 9307771827 से संपर्क कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर तक करें आवेदन
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के तहत शिक्षण संस्थानों के नोडल व स्टेट नोडल अधिकारियों ने आवेदन के सत्यापन की तिथि घोषित कर दी गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश जिंदल ने बताया कि आवेदन 15 नवंबर तक होंगे। अधूरे फॉर्म को ठीक करने व विद्यालयों द्वारा उनके आवेदन का सत्यापन करने की तिथि 25 नवंबर है। शासन स्तर पर सत्यापन की तिथि पांच दिसंबर तय की गई है। उन्होंने बताया कि ओबीसी के कक्षा नौ से लेकर 12 के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
कैंप में 12 मानचित्रों का निस्तारण
वीडीए वीसी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 मानचित्रों का निस्तारण किया गया और कैंप में कुल 2 नए शमन मानचित्रों के आवेदन आए। पूर्व में प्राप्त मानचित्रों में से कैंप के दौरान 06 मानचित्र स्वीकृत किए गए। मानचित्र एवं नोटिस संबंधी सुनवाई के दौरान कुल 70 भवन स्वामी उपस्थित हुए और 30 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गई। कैंप में अपर सचिव गुड़ाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
4 घंटे होगी बिजली कटौती
डीएम ने मातृ वंदना योजना की प्रगति पर जताया असंतोष
कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मातृ वंदना योजना की प्रगति पर असंतोष जताया। बैठक में पोषण ट्रैकर और कंवर्जेंस विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा पोषण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया।बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने चोलापुर और चिरईगांव बाल विकास परियोजनाओं के प्रदर्शन पर असंतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें। इसके साथ ही अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्कूल पूर्व शिक्षा समय-सारिणी के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी।
भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी में लगाए गोते
प्रह्लाद घाट स्थित भारद्वाजी टोला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी में कथाप्रेमियों ने आध्यात्मिक डुबकी लगाई। बाल व्यास रूपेश पांडेय ने श्रीमद्भागवत महात्म्य, आत्मदेव, धुंधकारी और गोकर्ण प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। दीपदान, आरती के साथ भक्ति की धारा प्रवाहित हुई। पं. प्रभाकर नारायण तिवारी ने कथा का संकल्प कराया है। भक्तों ने भजन कीर्तन किया। आरती से कथा को विराम दिया।
भक्ति सब कर सकते हैं पर सच्चे भक्त के दर्शन दुर्लभ
कथा वाचक एचजी सार्वभौम प्रभु ने कहा कि भक्ति का जन्म भक्त के साथ होता है। भक्ति तो हर कोई कर सकता है, लेकिन सच्चे भक्त का दर्शन अत्यंत दुर्लभ होता है। धर्म करो, यज्ञ करो, पर किसी साधु-संत या भक्त का अपमान कभी नहीं करना चाहिए। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर मार्ग के समीप स्थित काशी आनंदम स्पिरिचुअल एंड वेलनेस वैदिक विलेज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को वह प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन को धर्म, ज्ञान और वैराग्य के पथ पर अग्रसर करने वाली दिव्य दिशा है। इसके श्रवण मात्र से मानव का कल्याण हो जाएगा। कोलकाता के उद्योगपति ज्योति विजय खेमका और जया खेमका परिवार की ओर से अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में आयोजित कथा के पूर्व व्यासपीठ व श्रीमद्भागवत का पूजन और आरती हुई।
आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी अभियान को जन-जन तक पहुंचाना होगा
भाजपा के महानगर कार्यालय गुलाबबाग में बुधवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प पर महिला मोर्चा की टिफिन बैठक हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा स्वदेशी राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों का अभियान है और यही हमारा मूल मंत्र है। भारत बहुत पहले से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर राष्ट्र था। सिंधु घाटी की सभ्यता नगरीय सभ्यता थी। उस समय बेहतर ढंग से बसे नगर में भारत की संपन्नता नजर आती थी। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि स्वदेशी अभियान जब तक जन-जन तक एवं हर-घर तक नहीं पहुंचेगा तब तक आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प पूरा नहीं होगा। बैठक में जगदीश त्रिपाठी, दीपा राव, साधना सिंह, माधुरी, अर्चना, सरिका गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।
डीएवी पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग में बृहस्पतिवार को उर्दू में अफसाना निगारी की रिवायत पर विशिष्ट व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता बीएचयू के उर्दू विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मुशर्रफ अली ने कहा कि उर्दू में अफसाना (कहानी) लेखन का श्रेय सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचंद को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने जिस तरह से समाज को देखा उसे ही अपने अफसाने में उतारा। उनकी रिवायत पर ही आज समूचा उर्दू अफसाना चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेमचंद का साहित्य हमें संयुक्त परिवार के चलन की ओर प्रेरित करता है। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने कहा कि इंसानी जिंदगी और इंसानियत पर उर्दू निगारी की रिवायत बहुत प्रभावशाली रही है। इसके पूर्व प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मुख्य अतिथि डॉ. मुशर्रफ अली का शॉल और स्मृति चिह्न देकर उनका इस्तकबाल किया। संचालन डॉ. शमशीर अली व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नजमुल हसन ने दिया। इस मौके पर प्रो. प्रशांत कश्यप, प्रो. राकेश राम, डॉ. ज़ियाउद्दीन, डॉ. मयंक कुमार सिंह, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
काशी में देशभर के 18 प्रांतों के 250 किसानों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने किसानों की समस्याओं, कृषि नीति और देश की कृषि बजट आदि पर विचार मंथन किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार के लिए मसौदा तैयार किया। दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ में भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतिनिधियों ने अपने प्रांतों की समस्याएं रखीं। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए हमें नई तकनीकी का सहारा लेना होगा। तभी वैश्विक स्तर पर भी लोगों के पेट को भर पाएंगे। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर कृषि व्यवस्था में और सुधार की जरूरत है। सरकारी स्तर पर इसमें और सुविधाएं मुहैया करानी होंगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को दिया जाएगा। महाराष्ट्र के डॉ. लुंगे पाटिल, मध्यप्रदेश के रमेश पटेल, पंजाब के केएल चावला, उत्तर प्रदेश के विजय दीक्षित, बंगाल के हसानू जामान, अपूर्बा कुमार माल, कर्नाटक के सुब्रमणियम, डॉ. सिद्राम्प्पा आदि ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि नीति में और सुधार और इसके बजट को और बढ़ाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तमिलनाडु के अंदूगौड़ा, ओडिशा पीसी मोहंती, चित्र लेखा मोहंती, सरोजनी मोहंती, रसन्ना प्रधान, मध्यप्रदेश केके अग्रवाल, दिल्ली के लोकेंद्र सिंह, महाराष्ट्र विश्वासराव पाटिल, इंदौर के राजेश यादव ने विचार रखे। स्वागत अजय वीर जाखड़ ने किया। समापन राष्ट्रगान से हुआ।