{"_id":"69145e5a63a3cf916300511d","slug":"bhu-students-fail-to-attend-convocation-their-degrees-will-be-sent-home-after-one-month-in-varanasi-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"BHU Convocation: दीक्षांत में नहीं आए तो एक महीने बाद घर पहुंचेगी डिग्री, बीएचयू में 12 दिसंबर को होगा समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU Convocation: दीक्षांत में नहीं आए तो एक महीने बाद घर पहुंचेगी डिग्री, बीएचयू में 12 दिसंबर को होगा समारोह
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:46 PM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में जो छात्र- छात्राएं नहीं शामिल हो पाएंगे, उनकी डिग्री एक महीने बाद घर पहुंचेगी।
विज्ञापन
बीएचयू कैंपस में जाते छात्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू में 12 दिसंबर को होने वाले 105वें दीक्षांत समारोह में न आ पाने वाले उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनकी उपाधियां एक महीने बाद उनके घर पर मिलेंगी। पांच दिवसीय दीक्षांत समारोह में डिग्रियां और मेडल बांटे जाएंगे। इसमें करीब 20 हजार से ज्यादा उत्तीर्ण हो चुके छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 16 दिसंबर तक चलेगा।
Trending Videos
बीएचयू का मुख्य दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जो विद्यार्थी बीएचयू के पांच दिवसीय दीक्षांत समारोह में नहीं आ पाएंगे तो एक महीने बाद परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से डाक द्वारा डिग्रियां हर एक विद्यार्थी के घर भेज दी जाएंगी। यदि पते में कोई बदलाव किया गया है तो विद्यार्थियों को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को सूचित कर पता अपडेट कराना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएचयू की ओर से पिछले सत्र के यूजी, पीजी और पीएचडी छात्र-छात्राओं को दीक्षांत में हिस्सा लेने के लिए स्वीकृति फॉर्म लॉगिन और वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसे भरकर वहीं पोर्टल पर ही सबमिट कर देना है। इसके साथ ही 200 रुपये देकर साफा और उत्तरीय भी बुक कराना होगा। दीक्षांत में इस बार मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य प्रो. वीके सारस्वत आएंगे।