Bihar Election Result: रुझानों में एनडीए की बढ़त पर काशी में जश्न, भाजपाईयों ने खूब जलाए पटाखे; बांटी मिठाईयां
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। ऐसे में रुझानों में एनडीए को मिल रही बढ़त से वाराणसी में जश्न का माहौल है।
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार दोबारा सरकार बना सकते हैं। इसे लेकर शुक्रवार को वाराणसी में भाजपाईयों ने ढोल- नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर पटाखे जलाकर और पुष्पवर्षा कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा गदौलिया स्थित कोदई चौकी पर उत्साहपूर्वक विजय उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने फुलझड़ियां, पटाखे जलाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। गुलाब व गेंदा फूल की पंखुड़ियों और पीएम नरेंद्र मोदी के कट-आउट के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी। विजय उत्सव का नेतृत्व ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि “बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन चाहती थी। उन्होंने जंगल राज को नकारते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर भरोसा जताते हुए प्रचंड बहुमत की सरकार बना रही है। यह जनता का विश्वास है कि देश और राज्य के विकास के प्रति किए गए प्रयासों को दिशा मिलती रहे।”
राज्य में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना चल रही है। इलेक्शन रिजल्ट ने पूरे राज्य में उत्सुकता और रोमांच को बढ़ा दिया है। चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन की राह मुश्किल ही लग रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.