न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sat, 14 Sep 2019 06:56 PM IST
पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने और भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनने के उपलक्ष्य में भाजपा, संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान को स्वर्ण मुकुट अर्पण करेगी। इस दौरान केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद होंगे। भाजपा सोने का मुकुट पीएम मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले 16 सितंबर को अर्पित करेगी। इस दौरान धर्म संघ से श्री संकटमोचन मंदिर तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया के दिन हनुमान मंदिर में मैरे और काशी की जनता की ओर से संकल्प लिया गया था कि अगर पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं और केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनती है, तो सवा किलो का स्वर्ण मुकुट श्री संकट मोचन हनुमान जी को चढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमान जी की कृपा से ये संकल्प पूरा हुआ है।
ये भी पढ़ें : हज यात्रा कर लौटे दादा से मिलने आई मासूम अपनी मां से बिछड़ी, पुलिस ने ऐसे मिलवाया परिजनों से
मुकुट के निर्माण के दौरान कुशल कारीगरों की भक्ति और भाव से उसे अति मनोहर रूप देने में डेढ़ किलो सोने का उपयोग किया गया है। 16 सितंबर यानी सोमवार को संकट मोचन हनुमान जी को मुकुट अर्पण के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समारोह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में डा महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे। अरविंद सिंह ने बताया कि 29 जुलाई 2019 को प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी ने इस स्वर्ण मुकुट का अवलोकन करते हुए स्पर्श भी किया था।
पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने और भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनने के उपलक्ष्य में भाजपा, संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान को स्वर्ण मुकुट अर्पण करेगी। इस दौरान केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद होंगे। भाजपा सोने का मुकुट पीएम मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले 16 सितंबर को अर्पित करेगी। इस दौरान धर्म संघ से श्री संकटमोचन मंदिर तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया के दिन हनुमान मंदिर में मैरे और काशी की जनता की ओर से संकल्प लिया गया था कि अगर पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं और केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनती है, तो सवा किलो का स्वर्ण मुकुट श्री संकट मोचन हनुमान जी को चढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमान जी की कृपा से ये संकल्प पूरा हुआ है।
ये भी पढ़ें : हज यात्रा कर लौटे दादा से मिलने आई मासूम अपनी मां से बिछड़ी, पुलिस ने ऐसे मिलवाया परिजनों से
मुकुट के निर्माण के दौरान कुशल कारीगरों की भक्ति और भाव से उसे अति मनोहर रूप देने में डेढ़ किलो सोने का उपयोग किया गया है। 16 सितंबर यानी सोमवार को संकट मोचन हनुमान जी को मुकुट अर्पण के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।