{"_id":"692e812b3876214b08056678","slug":"cough-syrup-scandal-causes-50-drop-in-wholesale-trade-in-varanasi-pharmaceutical-market-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: कफ सिरप मामले से हिला वाराणसी का दवा बाजार, थोक कारोबार में 50% तक दर्ज हुई गिरावट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: कफ सिरप मामले से हिला वाराणसी का दवा बाजार, थोक कारोबार में 50% तक दर्ज हुई गिरावट
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:33 AM IST
सार
Varanasi News: कफ सिरप मामले से वाराणसी का दवा बाजार हिल गया है। इस मामले को लेकर ड्रग विभाग के छापे से सप्तसागर दवा मंडी की साख पर संकट आ गया है। दवा बाजार के थोक कारोबार में 50% तक गिरावट दर्ज हुई है।
विज्ञापन
सप्तसागर दवा मंडी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध व्यापार सामने आने के बाद पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक दवा मंडी सप्तसागर का व्यापार प्रभावित हुआ है। सप्तसागर दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पहले रोज 20 अरब का कारोबार होता था। 15 दिनों में कारोबार का ग्राफ गिरकर 10 अरब पहुंच गया है। यह गिरावट 50 प्रतिशत का है। दिनभर पुलिस, ड्रग विभाग व एसटीएफ के अधिकारियों की आवाजाही के साथ दवा फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी से कारोबारी सहमे हैं।
Trending Videos
पूर्वांचल के मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया समेत बिहार के कई व्यापारी अब प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर का रुख कर रहे हैं। रविवार को मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल की कोलकाता से गिरफ्तारी ने मुश्किल और बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दवा कारोबारी राजू यादव का कहना है कि पुलिस और विभागीय जांच टीमों की लगातार आवाजाही से मंडी की छवि बिगड़ी है। थोक ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। कारोबारी और ग्राहक के बीच भरोसे की कमी आई है।
व्यापार का माहौल सामान्य नहीं रह गया। मंडी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इसलिए जरूरी है कि इस प्रकरण की सच्चाई जल्द सामने आए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। दवा कारोबारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय व्यापार पर भारी दबाव बना हुआ है। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि दवा मंडी को अवैध गतिविधियों से जोड़कर देखने की बजाय पारदर्शिता के साथ जांच की जाए। बेगुनाह कारोबारियों की छवि खराब न हो।
मंडी से जुड़े हैं दस हजार से ज्यादा छोटे-बड़े दवा कारोबारी
पूर्वांचल की सबसे बड़े दवा बाजार सप्तसागर, नेहरू मार्केट और बुलानाला में 10 हजार से अधिक छोटे और बड़े दवा कारोबारी जुड़े हैं। महीने में अरबों का थोक कारोबार होता है। आम दिनों में बाजार में काफी भीड़भाड़ हाेती है। चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर के कई बड़े कारोबारी फोन और ट्रांसपोर्ट से ऑर्डर मंगा लेते हैं, लेकिन बाजार में मौजूदा स्थिति के कारण उनके भी ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं।