सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cough syrup scandal causes 50% drop in wholesale trade in Varanasi pharmaceutical market

UP News: कफ सिरप मामले से हिला वाराणसी का दवा बाजार, थोक कारोबार में 50% तक दर्ज हुई गिरावट

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 02 Dec 2025 11:33 AM IST
सार

Varanasi News: कफ सिरप मामले से वाराणसी का दवा बाजार हिल गया है। इस मामले को लेकर ड्रग विभाग के छापे से सप्तसागर दवा मंडी की साख पर संकट आ गया है। दवा बाजार के थोक कारोबार में 50% तक गिरावट दर्ज हुई है।

विज्ञापन
Cough syrup scandal causes 50% drop in wholesale trade in Varanasi pharmaceutical market
सप्तसागर दवा मंडी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध व्यापार सामने आने के बाद पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक दवा मंडी सप्तसागर का व्यापार प्रभावित हुआ है। सप्तसागर दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पहले रोज 20 अरब का कारोबार होता था। 15 दिनों में कारोबार का ग्राफ गिरकर 10 अरब पहुंच गया है। यह गिरावट 50 प्रतिशत का है। दिनभर पुलिस, ड्रग विभाग व एसटीएफ के अधिकारियों की आवाजाही के साथ दवा फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी से कारोबारी सहमे हैं।

Trending Videos


पूर्वांचल के मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया समेत बिहार के कई व्यापारी अब प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर का रुख कर रहे हैं। रविवार को मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल की कोलकाता से गिरफ्तारी ने मुश्किल और बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दवा कारोबारी राजू यादव का कहना है कि पुलिस और विभागीय जांच टीमों की लगातार आवाजाही से मंडी की छवि बिगड़ी है। थोक ग्राहक भी नहीं आ रहे हैं। कारोबारी और ग्राहक के बीच भरोसे की कमी आई है।

व्यापार का माहौल सामान्य नहीं रह गया। मंडी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इसलिए जरूरी है कि इस प्रकरण की सच्चाई जल्द सामने आए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। दवा कारोबारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय व्यापार पर भारी दबाव बना हुआ है। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि दवा मंडी को अवैध गतिविधियों से जोड़कर देखने की बजाय पारदर्शिता के साथ जांच की जाए। बेगुनाह कारोबारियों की छवि खराब न हो।

मंडी से जुड़े हैं दस हजार से ज्यादा छोटे-बड़े दवा कारोबारी

पूर्वांचल की सबसे बड़े दवा बाजार सप्तसागर, नेहरू मार्केट और बुलानाला में 10 हजार से अधिक छोटे और बड़े दवा कारोबारी जुड़े हैं। महीने में अरबों का थोक कारोबार होता है। आम दिनों में बाजार में काफी भीड़भाड़ हाेती है। चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर के कई बड़े कारोबारी फोन और ट्रांसपोर्ट से ऑर्डर मंगा लेते हैं, लेकिन बाजार में मौजूदा स्थिति के कारण उनके भी ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed