वाराणसी में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिहाज से अब टीकाकरण भी शुरू हो गया है। पहले की तुलना में नए संक्रमित मरीजों की संख्या भी बहुत ही कम हो गई है। मौत का ग्राफ भी तेजी से कम हुआ है। जिले में कोविड अस्पताल बने सरकारी और निजी कई ऐसे अस्पताल हैं, जहां लंबे समय से एक भी मरीज भर्ती नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी के साथ ही निजी कोविड अस्पतालों को बंद कर यहां सामान्य ओपीडी शुरू करने की तैयारी चल रही है।
वाराणसी में पिछले दस दिनों से प्रतिजिन औसतन 50 मरीज से भी कम मिल रहे हैं। यहां तक कि तीन दिन से तो बीस से भी कम संख्या हो गई है। ज्यादातर मरीज होम आईसोलेशन में ही रह रहे हैं। जिले में सरकारी और निजी अस्पताल मिलाकर कुल 15 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। 1518 बेड वाले इस अस्पतालों में अब भी 1476 बेड खाली पड़े हैं।
इनमें से मरीज भी केवल बीएचयू, एपेक्स और मैक्सवेल में ही हैं। कई कोविड अस्पतालों को बंद करने की कवायद चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।
दो अस्पताल ही रहेंगे कोविड अस्पताल
आने वाले दिनों में अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो विकल्प के तौर पर दो अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था रहेगी, जिससे कि उन्हें परेशानी न हो। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से दीनदयाल अस्पताल को अभी कोविड अस्पताल के रुप में ही रखने का विचार चल रहा है, बाकी अस्पतालों में धीरे-धीरे ओपीडी शुरू कराई जाएगी। एपेक्स हॉस्पिटल को छोड़कर अन्य निजी अस्पतालों में भी पहले की तरह ओपीडी चलाने का निर्णय लिया जा सकता है।
कोविड अस्पताल बेड मरीज
बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी कांपलेक्स 319 23
दीनदयाल अस्पताल 203 कोई नहीं
ईएसआई अस्पताल 80 कोई नहीं
बीएलडब्ल्यू हॉस्पिटल 85 कोई नहीं
राजकीय आयुर्वेद कॉलेज 160 कोई नहीं
सीएचसी शिवपुर 28 कोई नहीं
हेरिटेज मेडिकल कॉलेज 220 कोई नहीं
सेंट मैरी अस्पताल 100 कोई नहीं
एपेक्स हॉस्पिटल 80 18
मेडविन हॉस्पिटल 50 कोई नहीं
मेरिडियन नर्सिंग होम 30 कोई नहीं
सूर्योदय हॉस्पिटल 40 कोई नहीं
त्रिमूर्ति हॉस्पिटल 48 कोई नहीं
लक्ष्मी हॉस्पिटल 50 कोई नहीं
मैक्सवेल अस्पताल 25 1
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि कोविड अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या कम हो गई है। कई अस्पतालों में धीरे-धीरे सामान्य व्यवस्था बहाल हो रही है, जिससे कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। फिलहाल दो या तीन अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जाएगा, बाकी के बारे में जल्द ही फैसला हो जाएगा।
वाराणसी में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिहाज से अब टीकाकरण भी शुरू हो गया है। पहले की तुलना में नए संक्रमित मरीजों की संख्या भी बहुत ही कम हो गई है। मौत का ग्राफ भी तेजी से कम हुआ है। जिले में कोविड अस्पताल बने सरकारी और निजी कई ऐसे अस्पताल हैं, जहां लंबे समय से एक भी मरीज भर्ती नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी के साथ ही निजी कोविड अस्पतालों को बंद कर यहां सामान्य ओपीडी शुरू करने की तैयारी चल रही है।
वाराणसी में पिछले दस दिनों से प्रतिजिन औसतन 50 मरीज से भी कम मिल रहे हैं। यहां तक कि तीन दिन से तो बीस से भी कम संख्या हो गई है। ज्यादातर मरीज होम आईसोलेशन में ही रह रहे हैं। जिले में सरकारी और निजी अस्पताल मिलाकर कुल 15 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। 1518 बेड वाले इस अस्पतालों में अब भी 1476 बेड खाली पड़े हैं।
इनमें से मरीज भी केवल बीएचयू, एपेक्स और मैक्सवेल में ही हैं। कई कोविड अस्पतालों को बंद करने की कवायद चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।