Delhi Blast: दिल्ली आतंकी हमले के बाद बनारस में होटलों की 20% बुकिंग हुई रद्द, कई देशों से आते हैं पर्यटक
काशी में काफी पर्यटकों की भीड़ नवंबर और दिसंबर में उमड़ती है, लेकिन दिल्ली में आतंकी हमले के चलते ज्यादातर विदेशी यात्रियों की ओर से होटनों की बुकिंग रद्द कर दी गई है।
विस्तार
दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले का असर बनारस के पर्यटन पर दिखने लगा है। जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में जिले के होटलों में लगभग 20 प्रतिशत बुकिंग रद्द की गई है। इनमें सबसे अधिक कैंसिलेशन विदेशी यात्रियों की ओर से हुए हैं, जो नवंबर-दिसंबर में यहां आते हैं।
होटल एसोसिएशन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्पेन, न्यूयॉर्क, इटली, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में इस सीजन के शुरुआती हफ्तों में 30 से 40 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। जिले के गंगा किनारे के होटलों और मुख्य मार्गों पर स्थित होटलों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराई है।
होटल मालिकों का कहना है कि हर साल नवंबर और दिसंबर वह महीना होता है जब घाटों से लेकर होटलों तक में रौनक छा जाती है लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है। हालांकि टूरिज्म से जुड़े लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में पर्यटन फिर से गुलजार होगा।
इसे भी पढ़ें; हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ट्रक चालक व मजदूर को रौंदा, दोनों की मौत; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दो महीने में ठंड का आनंद लेने काशी आते हैं पर्यटक
वाराणसी होटल एसोसिएशन के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड समेत कई देशों से पर्यटक आते हैं। सर्दी का मौसम इनके अनुकूल होता है इसलिए विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में इन महीनों में काशी आतेे हैं। इसके अलावा दक्षिण भारतीय पर्यटकों से भी काशी गुलजार रहती है।
नवंबर में काशी में कितने पर्यटक आए
वर्ष 2023
- भारतीय- 16712655
- विदेशी- 33436
- टोटल- 16746091
वर्ष 2024
- भारतीय - 15755544
- विदेशी - 37564
- टोटल - 15793108
क्या बोले होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष व टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
- दिल्ली की आतंकी घटना के बाद काशी में असर देखने को मिल रहा है। कुछ होटलों की बुकिंग में कमी आई है। हालांकि अभी भी कई होटलाें में बुकिंग चल रही है। -गोकुल शर्मा, अध्यक्ष, वाराणसी होटल एसोसिएशन
- सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी एक्टिव है। बनारस का पर्यटन नवंबर के मध्य से फिर से रफ्तार पकड़ेगा। आतंकी घटनाओं का बहुत असर काशी में नहीं पड़ने वाला है। -राहुल मेहता, अध्यक्ष, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन