सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Delhi terror attack effect on varanasi tourism 20% of hotel bookings cancelled

Delhi Blast: दिल्ली आतंकी हमले के बाद बनारस में होटलों की 20% बुकिंग हुई रद्द, कई देशों से आते हैं पर्यटक

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 14 Nov 2025 02:40 PM IST
सार

काशी में काफी पर्यटकों की भीड़ नवंबर और दिसंबर में उमड़ती है, लेकिन दिल्ली में आतंकी हमले के चलते ज्यादातर विदेशी यात्रियों की ओर से होटनों की बुकिंग रद्द कर दी गई है।   

विज्ञापन
Delhi terror attack effect on varanasi tourism 20% of hotel bookings cancelled
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले का असर बनारस के पर्यटन पर दिखने लगा है। जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में जिले के होटलों में लगभग 20 प्रतिशत बुकिंग रद्द की गई है। इनमें सबसे अधिक कैंसिलेशन विदेशी यात्रियों की ओर से हुए हैं, जो नवंबर-दिसंबर में यहां आते हैं।

Trending Videos


होटल एसोसिएशन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्पेन, न्यूयॉर्क, इटली, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में इस सीजन के शुरुआती हफ्तों में 30 से 40 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। जिले के गंगा किनारे के होटलों और मुख्य मार्गों पर स्थित होटलों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


होटल मालिकों का कहना है कि हर साल नवंबर और दिसंबर वह महीना होता है जब घाटों से लेकर होटलों तक में रौनक छा जाती है लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है। हालांकि टूरिज्म से जुड़े लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में पर्यटन फिर से गुलजार होगा।

दिल्ली धमाके के बाद जारी अलर्ट और हवाईअड्डों पर बढ़ी सुरक्षा से यात्रियों की संख्या काफी प्रभावित हुई है। कई विदेशी पर्यटकों ने अपनी ट्रिप आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। देव दीपावली पर होटल इंडस्ट्री पर लक्ष्मी की कृपा बरसी, वहीं दिल्ली में आतंकी घटना के बाद बनारस के लक्जरी से लेकर बजट होटलों तक में इस महीने की ऑक्युपेंसी में लगभग 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कई होटलों ने पहले से प्लान किए इवेंट की बुकिंग भी रद्द कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें; हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ट्रक चालक व मजदूर को रौंदा, दोनों की मौत; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

दो महीने में ठंड का आनंद लेने काशी आते हैं पर्यटक
वाराणसी होटल एसोसिएशन के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड समेत कई देशों से पर्यटक आते हैं। सर्दी का मौसम इनके अनुकूल होता है इसलिए विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में इन महीनों में काशी आतेे हैं। इसके अलावा दक्षिण भारतीय पर्यटकों से भी काशी गुलजार रहती है।

नवंबर में काशी में कितने पर्यटक आए

वर्ष 2023

  • भारतीय- 16712655
  • विदेशी- 33436
  • टोटल- 16746091

वर्ष 2024

  • भारतीय - 15755544
  • विदेशी - 37564
  • टोटल - 15793108

 
क्या बोले होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष व टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष

  • दिल्ली की आतंकी घटना के बाद काशी में असर देखने को मिल रहा है। कुछ होटलों की बुकिंग में कमी आई है। हालांकि अभी भी कई होटलाें में बुकिंग चल रही है। -गोकुल शर्मा, अध्यक्ष, वाराणसी होटल एसोसिएशन
  • सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी एक्टिव है। बनारस का पर्यटन नवंबर के मध्य से फिर से रफ्तार पकड़ेगा। आतंकी घटनाओं का बहुत असर काशी में नहीं पड़ने वाला है। -राहुल मेहता, अध्यक्ष, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed