विकास यात्रा कर रही काशी को सावन से पहले जुलाई माह में परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिल सकती है। कोरोना संक्रमण काल में मंद पड़ी विकास परियोजनाएं अब फिर ट्रैक पर हैं और जून में छोटी-बड़ी 14 परियोजना पूरी हो रही हैं। इसके पहले अप्रैल से मई के बीच 29 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है।
जिला प्रशासन ने पूरी हुई परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और शासन को भेज दी है। इसके अलावा इस महीने पूरी होने वाली परियोजनाओं की निगरानी बढ़ा दी है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए निगरानी बढ़ाई गई है। जून में 14 और परियोजनाएं पूरी हो रही हैं। 29 परियोजनाएं मई तक पूरी हो गई थी।
यह परियोजनाएं हो गई हैं पूरी
जापान-भारत की मैत्री के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, नारायणपुर मार्ग, कादीपुर से नकई मार्ग, केंद्रीय उच्च तिब्बत शिक्षण संस्थान का कार्य, रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य, कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर कार्य, गर्ल्स हॉस्टल अराजीलाइन व कस्तूरबा विद्यालय चिरईगांव, प्राइमरी स्कूल कटारी, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण कार्य, जिला न्यायालय का निर्माण कार्य, मछोदरी स्कूल निर्माण पूरा कर लिया गया है।
वाराणसी शहर की हृदयस्थली गोदौलिया में 21.17 करोड़ रुपये से बन रहे मल्टीस्टोरी पार्किंग का काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया के बाद गंगा घाट व काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले लोगों की पार्किंग की समस्या से निजात जाएगी। इसमें एक समय में 375 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। 16500 वर्ममीटर क्षेत्रफल में 90.42 करोड़ की लागत से बन रहे टाउन हाल पार्किंग का काम सितंबर तक पूरा किया जाएगा। इसमें एक साथ 375 चार पहिया और 150 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर 15 जुलाई से ट्रैक पर वाहन चालकों की परीक्षा शुरू हो सकती है। पांच करोड़ रुपये की इस परियोजना को करौंदी में तैयार कर लिया गया है। इसमें ट्रैक को तैयार करने में 15 से 20 दिन का समय और लग सकता है। इसके बाद वाराणसी में ड्राइविंग लाइसेंस बिना ट्रैक पर टेस्ट के नहीं मिलेगा। करीब दो साल पहले शासन ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट सेंटर खोलने का निणर्य लिया था।
बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग महीनों पहले तैयार कर लिया गया है। पिछली बार एमएलसी चुनाव की आचार संहिता के कारण इसका लोकार्पण नहीं किया जा सका था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पांडेपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 50 बेड महिला अस्पताल के लिए बना लिया गया है। इसमें बिजली कनेक्शन सहित फिनिशिंग के थोड़े काम बचे हैं। जून महीने में इसे लोकार्पण के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
विस्तार
विकास यात्रा कर रही काशी को सावन से पहले जुलाई माह में परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिल सकती है। कोरोना संक्रमण काल में मंद पड़ी विकास परियोजनाएं अब फिर ट्रैक पर हैं और जून में छोटी-बड़ी 14 परियोजना पूरी हो रही हैं। इसके पहले अप्रैल से मई के बीच 29 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है।
जिला प्रशासन ने पूरी हुई परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और शासन को भेज दी है। इसके अलावा इस महीने पूरी होने वाली परियोजनाओं की निगरानी बढ़ा दी है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए निगरानी बढ़ाई गई है। जून में 14 और परियोजनाएं पूरी हो रही हैं। 29 परियोजनाएं मई तक पूरी हो गई थी।
यह परियोजनाएं हो गई हैं पूरी
जापान-भारत की मैत्री के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, नारायणपुर मार्ग, कादीपुर से नकई मार्ग, केंद्रीय उच्च तिब्बत शिक्षण संस्थान का कार्य, रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य, कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर कार्य, गर्ल्स हॉस्टल अराजीलाइन व कस्तूरबा विद्यालय चिरईगांव, प्राइमरी स्कूल कटारी, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण कार्य, जिला न्यायालय का निर्माण कार्य, मछोदरी स्कूल निर्माण पूरा कर लिया गया है।