न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 17 Oct 2021 11:17 AM IST
वाराणसी में फुलवरिया गेट नंबर चार के आसपास रहने वालों को नए साल में रैंप एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) की सौगात मिलेगी। आरओबी के कारण रेलवे फाटक बंद होने के बाद स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों की माने तो बनारस में यह पहला रैंप एफओबी होगा।
इसके जरिए लोग बाइक और साइकिल से रेलवे फाटक के दोनों तरफ आ जा सकेंगे। उत्तर रेलवे की ओर से फुलवरिया गेट नंबर चार के पास एक नए रैंप एफओबी का निर्माण कराया जाएगा। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। इसी महीने के अंत तक एफओबी का काम शुरू हो जाएगा।
पढ़ेंः पीएम मोदी का बनारस दौरा: कल्लीपुर में करेंगे जनसभा, 40 बीघे खेत को किया जा रहा समतल
क्षेत्र में रहने वाले लोगों को होगी सहूलियत
इस निर्माण से रेल कॉलोनियों में रहने वाले लोगाें को काफी सहूलियत होगी। लोग इस पार से उस पार जाने के साथ-साथ अपनी बाइक और साइकिल भी ले जा सकेंगे। रैंप एफओबी की लंबाई 40 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर होगी। इसे एक करोड़ की लागत से मार्च 2022 तक तैयार कर लिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फुलवरिया गेट नंबर चार के ऊपर से राज्य सेतु निगम द्वारा एक आरओबी का निर्माण चल रहा है। इसके शुरू होने के बाद समपार (रेलवे फाटक) को बंद कर दिया जाएगा। इससे आसपास के लोगाें को रेलवे ट्रैक पार करने में दिक्कतें होंगी। इसे देखते हुए रेलवे इसी के पास रैंप एफओबी का निर्माण कराएगा।
कैंट स्टेशन के डायरेक्टर आनंद मोहन ने कहा कि फुलवरिया गेट नंबर चार के पास एक और रैंप एफओबी का निर्माण माह के अंत तक शुरू हो जाएगा। इससे आसपास के लोग अपनी बाइक व साइकिल को आसानी से ले जा सकेंगे।
रैंप एफओबी एक नजर में
40 मीटर : होगी लंबाई
6 मीटर होगी चौड़ाई
1 करोड़ होंगे खर्च
2022 में मार्च तक होगा तैयार
विस्तार
वाराणसी में फुलवरिया गेट नंबर चार के आसपास रहने वालों को नए साल में रैंप एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) की सौगात मिलेगी। आरओबी के कारण रेलवे फाटक बंद होने के बाद स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों की माने तो बनारस में यह पहला रैंप एफओबी होगा।
इसके जरिए लोग बाइक और साइकिल से रेलवे फाटक के दोनों तरफ आ जा सकेंगे। उत्तर रेलवे की ओर से फुलवरिया गेट नंबर चार के पास एक नए रैंप एफओबी का निर्माण कराया जाएगा। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। इसी महीने के अंत तक एफओबी का काम शुरू हो जाएगा।
पढ़ेंः पीएम मोदी का बनारस दौरा: कल्लीपुर में करेंगे जनसभा, 40 बीघे खेत को किया जा रहा समतल
क्षेत्र में रहने वाले लोगों को होगी सहूलियत
इस निर्माण से रेल कॉलोनियों में रहने वाले लोगाें को काफी सहूलियत होगी। लोग इस पार से उस पार जाने के साथ-साथ अपनी बाइक और साइकिल भी ले जा सकेंगे। रैंप एफओबी की लंबाई 40 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर होगी। इसे एक करोड़ की लागत से मार्च 2022 तक तैयार कर लिया जाएगा।