प्यार और पूजा के ऊंचे मानकों पर स्थापित करवाचौथ व्रत पर अमर उजाला की ओर से करवाचौथ सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में करवाचौथ क्वीन और करवाचौथ कपल का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। आप अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए पूजन करें और अपनी सुंदर तस्वीर भेजें।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपनी फोटो पूजा की थाली व कलश के साथ भेजें और करवाचौथ क्वीन की प्रतियोगिता में हिस्सा लें। अगर आपको लगता है कि आपकी जोड़ी में कुछ खास है तो अपने पति के साथ करवाचौथ की फोटो भेजकर बेस्ट कपल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। फोटो के साथ अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर और पता व्हाट्सएप नंबर 7617566161 पर भेज सकती हैं।
दुकानें ग्राहकों से गुलजार
करवाचौथ पर सुहागिनें सोलह शृंगार करती हैं। ऐसे में बाजारों में आजकल कॉस्मेटिक्स की दुकानें ग्राहकों से गुलजार हो गई हैं। कुछ ऐसा ही नजारा गोदौलिया, लक्सा, लंका, अर्दलीबाजार, गुरुबाग आदि प्रमुख बाजारों में दिख रहा है। छोटी-बड़ी दुकानों से लेकर शोरूम तक खचाखच भरे हैं।
पढ़ेंः रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा करवाचौथ का चांद, जानें चंद्रमा को अर्घ्य का शुभ मुहूर्त
विस्तार
प्यार और पूजा के ऊंचे मानकों पर स्थापित करवाचौथ व्रत पर अमर उजाला की ओर से करवाचौथ सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में करवाचौथ क्वीन और करवाचौथ कपल का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। आप अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए पूजन करें और अपनी सुंदर तस्वीर भेजें।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपनी फोटो पूजा की थाली व कलश के साथ भेजें और करवाचौथ क्वीन की प्रतियोगिता में हिस्सा लें। अगर आपको लगता है कि आपकी जोड़ी में कुछ खास है तो अपने पति के साथ करवाचौथ की फोटो भेजकर बेस्ट कपल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। फोटो के साथ अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर और पता व्हाट्सएप नंबर 7617566161 पर भेज सकती हैं।
दुकानें ग्राहकों से गुलजार
करवाचौथ पर सुहागिनें सोलह शृंगार करती हैं। ऐसे में बाजारों में आजकल कॉस्मेटिक्स की दुकानें ग्राहकों से गुलजार हो गई हैं। कुछ ऐसा ही नजारा गोदौलिया, लक्सा, लंका, अर्दलीबाजार, गुरुबाग आदि प्रमुख बाजारों में दिख रहा है। छोटी-बड़ी दुकानों से लेकर शोरूम तक खचाखच भरे हैं।
पढ़ेंः रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा करवाचौथ का चांद, जानें चंद्रमा को अर्घ्य का शुभ मुहूर्त