{"_id":"6916fd1f91a5e42fee0e07d9","slug":"kashi-vidyapith-45-day-startup-training-from-december-1-in-varanasi-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MGKVP: काशी विद्यापीठ में एक दिसंबर से 45 दिन की स्टार्टअप ट्रेनिंग, इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MGKVP: काशी विद्यापीठ में एक दिसंबर से 45 दिन की स्टार्टअप ट्रेनिंग, इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 14 Nov 2025 03:28 PM IST
सार
Varanasi News: एससी वर्ग को आरक्षण भी मिलेगा। ये ट्रेनिंग हर प्रसाद गुप्त इंक्यूबेशन फाउंडेशन के परिसर में होगी। फाउंडेशन के निदेशक प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि पंजीकरण पूरा होने के पांच दिन बाद एक दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू होगी।
विज्ञापन
काशी विद्यापीठ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक दिसंबर से 45 दिन की निशुल्क स्टार्टअप ट्रेनिंग होगी। इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए 25 नवंबर तक आवेदन करना होगा। अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री और सुगंधी निर्माण में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, कारीगरों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
वहीं, एससी वर्ग को आरक्षण भी मिलेगा। ये ट्रेनिंग हर प्रसाद गुप्त इंक्यूबेशन फाउंडेशन के परिसर में होगी। फाउंडेशन के निदेशक प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि पंजीकरण पूरा होने के पांच दिन बाद एक दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू होगी। प्रो. आरिफ ने कहा कि सीटें सीमित हैं और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें; UP Roadways: वाराणसी के रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 58 नई मिनी बसें, भदोही-चंदौली तक चलाई जाएंगी
नामांकन के समय ही प्रशिक्षार्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी, ताकि प्रशिक्षण शुरू होने से पहले वे मानसिक रूप से तैयार हो सकें और अपने उद्यम की दिशा तय कर सकें। प्रशिक्षण अवधि 45 दिन की होगी और सप्ताह में पांच दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इच्छुक प्रतिभागी हर प्रसाद गुप्त इंक्यूबेशन फाउंडेशन, काशी विद्यापीठ से संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
वहीं, एससी वर्ग को आरक्षण भी मिलेगा। ये ट्रेनिंग हर प्रसाद गुप्त इंक्यूबेशन फाउंडेशन के परिसर में होगी। फाउंडेशन के निदेशक प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि पंजीकरण पूरा होने के पांच दिन बाद एक दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू होगी। प्रो. आरिफ ने कहा कि सीटें सीमित हैं और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP Roadways: वाराणसी के रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 58 नई मिनी बसें, भदोही-चंदौली तक चलाई जाएंगी
नामांकन के समय ही प्रशिक्षार्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी, ताकि प्रशिक्षण शुरू होने से पहले वे मानसिक रूप से तैयार हो सकें और अपने उद्यम की दिशा तय कर सकें। प्रशिक्षण अवधि 45 दिन की होगी और सप्ताह में पांच दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इच्छुक प्रतिभागी हर प्रसाद गुप्त इंक्यूबेशन फाउंडेशन, काशी विद्यापीठ से संपर्क कर सकते हैं।