{"_id":"6937edcd2ae0cef684078502","slug":"kashi-vishwanath-temple-online-booking-for-aarti-and-darshan-closed-from-december-31-to-january-2-in-varanasi-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kashi Vishwanath Dham: 31 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद हुई आरती और दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग, वजह जान लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashi Vishwanath Dham: 31 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद हुई आरती और दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग, वजह जान लें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 09 Dec 2025 03:07 PM IST
सार
Varanasi News: 31 दिसंबर से दो जनवरी तक काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती और दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग बंद हो गई है। नए साल पर भीड़ के दबाव को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
kashi vishwanath dham
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं को आरती व दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट नहीं मिलेंगे। मंदिर प्रशासन ने भीड़ के दबाव को देखते हुए अभी से ही 31 दिसंबर से दो जनवरी तक के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया है। वहीं अगले महीने भर के लिए आरती के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं।
Trending Videos
काशी विश्वनाथ मंदिर में अगले एक महीने तक आरती के लिए सभी टिकट बुक हो चुके हैं। महज सात जनवरी के लिए 70 टिकट उपलब्ध हैं जो आने वाले 24 घंटे में बुक हो सकते हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर से दो जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रहती है। इस बार भी 31 दिसंबर से दो जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया है। स्पर्श दर्शन के संबंध में भीड़ के सापेक्ष सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति के अनुसार उसी समय ही निर्णय लिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि मंदिर की चार प्रहर की आरती के लिए बुकिंग की सुविधा मंदिर की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मंदिर के ऐप पर सुगम दर्शन व रुद्राभिषेक की बुकिंग ही उपलब्ध है। मंदिर के ऐप पर आरती के लिए टिकट बुकिंग को बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें; काशी सांसद रोजगार महाकुंभ: युवाओं की उमड़ी भीड़, 300 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने लगाया कैंप
मंदिर की आरती के एडवांस टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक माह के लिए ही उपलब्ध होती है। मंदिर की वेबसाइट और ऐप पर सुगम दर्शन व रुद्राभिषेक के 2 जनवरी के बाद के टिकट उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर मंगला आरती के 7 तारीख के लिए 70 टिकट उपलब्ध हैं।