{"_id":"6916f4ebb46630af4600a5bd","slug":"mock-drill-in-varanasi-terrorists-hijack-cruise-ship-in-ganga-nsg-commandos-rescue-passengers-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में मॉक ड्रिल: आतंकियों ने गंगा में क्रूज को किया हाईजैक, एनएसजी कमांडो ने यात्रियों बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में मॉक ड्रिल: आतंकियों ने गंगा में क्रूज को किया हाईजैक, एनएसजी कमांडो ने यात्रियों बचाया
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 14 Nov 2025 02:54 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में रविदास घाट गंगा में चलती क्रूज को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया। तत्काल मौके पर पहुंचकर एनएसजी कमांडो, एटीएस और एनडीआरएफ ने यात्रियों को बचाया।
विज्ञापन
varanasi weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी के रविदास घाट पर गंगा में यात्रियों से भरी क्रूज को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही एनएसजी कमांडो और एटीएस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। एनएसजी और एटीएस के कमांडो, सेना के हेलीकॉप्टर से क्रूज पर उतरे और आतंकियों के मंसूबे को विफल किया। क्रूज सवार सभी यात्रियों को सकुशल बचाया गया। हालांकि ये आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल थी।
Trending Videos
दिल्ली में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद वाराणसी में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। बृहस्पतिवार को रविदास घाट पर एनएसजी कमांडो, एटीएस और कमिश्नरेट पुलिस के अलावा एनडीआरएफ ने आतंकवाद-रोधी अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान एक क्रूज जहाज को आतंकियों द्वारा हाईजैक की डमी बनाई। सूचना मिलते ही एनएसजी और एटीएस के कमांडो सेना के हेलिकॉप्टर से क्रूज पर उतरे और आतंकियों को निष्क्रिय करने का अभ्यास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यास में एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि ऐसे अभ्यास से सुरक्षा बलों की आपसी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में बढ़ोतरी होती है। गंगा घाटों से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है।
दिल्ली बम धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली बम धमाके के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी है। गहन चेकिंग के साथ ही हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं। सभी प्रमुख घाट, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के बाद ही जाने दिया जा रहा। संदिग्ध प्रतीत होने पर लोगों को रोकर पूछताछ की जा रही है। होटल-लॉज में पुलिस जांच और रजिस्टरों की चेकिंग की गई। ऐसे वाहन जो बिना नंबर प्लेट के हैं या नंबरों के साथ छेड़छाड़ की गई है उसे रोकर गहन पूछताछ हो रही है।