न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Mon, 25 Oct 2021 01:39 PM IST
वाराणसी पूरी तरह तैयार थी। देश के प्रधानमंत्री और अपने नेता को सुनने के लिए लोग बेकरार नजर आए। रिंगरोड किनारे मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल की ओर आने वाला कोई भी मार्ग हो, इस पर चलने वाले लोग और वाहनों गंतव्य एक ही था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए सभा स्थल पर भारी भीड़ रही।
दूसरे जिलों भी से लगातार बस भरकर समर्थकों को आने का सिलसिला जारी था तो सड़कों पर गांव देहात से भी आते हुए लोग नजर आ रहे थे। अपने नेता को सुनने के लिए लोग कई किमी की दूरी तय कर रैली स्थल पर आए थे। पैदल, दो पहिया, चार पहिया यानि हर वाहन बस एक ही ओर चला जा रहा था। सभा स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी।
हाथ में गदा और गले में प्रधानमंत्री की फोटो लटकाए श्रवण भी रैली में पहुंचे थे। बिहार के बेगूसराय निवासी श्रवण शाह पीएम मोदी के फैन हैं। भाजपा को मानते हैं और हनुमान जी के भक्त हैं। इसीलिए जहां भी प्रधानमंत्री की रैली होती है वहां हनुमान बन कर पहुंच जाते हैं। वाराणसी में पहले भी वो रैली में दिख चुके हैं। आज मेहंदीगंज में पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों व बम निरोधक दस्ता कर्मियों ने श्रवण से पूछताछ की। श्रवण शाह पूरे पंडाल में घूम-घूम कर जय श्री राम का उद्घोष करते रहे।
पढ़ेंः पूर्वांचल को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात, काशी से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत
पीएम की सभी में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता और पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंकी थी, जिसका परिणाम दिखा। करीब तीन महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से रूबरू हुए।
चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री ने अपने भाषण से विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया। पीएम मोदी का वाराणसी का हर दौरा किसी न किसी रूप में खास रहा है। चुनावी दौरे के अलावा पीएम के कई दौरे ऐसे रहे जिसमें उन्होंने अपनी काशी को योजनाओं की वह सौगात दी।
पढ़ेंः प्रधानमंत्री के उपहार काशीवासियों के जीवन को देंगे संवार, दुनिया को रिझाएंगे पर्यटन के नए केंद्र
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी ने पूरे देश में सेवा की मिसाल पेश की। इसके बाद इस महामारी पर काबू में भी वाराणसी मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय रहा। काशी के सेवाभाव और जिजीविषा को ध्यान में रखते हुए ही देशभर के लिए शुरू होने वाली आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का केंद्र यहां रखा गया है।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को राजनीतिक समीकरणों की नजर से भी देखा जा रहा है। विपक्ष की बढ़ती सक्रियता के बीच पूर्वांचल को साधने के लिए पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए भी काफी अहम साबित हो रहा है।
विस्तार
वाराणसी पूरी तरह तैयार थी। देश के प्रधानमंत्री और अपने नेता को सुनने के लिए लोग बेकरार नजर आए। रिंगरोड किनारे मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल की ओर आने वाला कोई भी मार्ग हो, इस पर चलने वाले लोग और वाहनों गंतव्य एक ही था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए सभा स्थल पर भारी भीड़ रही।
दूसरे जिलों भी से लगातार बस भरकर समर्थकों को आने का सिलसिला जारी था तो सड़कों पर गांव देहात से भी आते हुए लोग नजर आ रहे थे। अपने नेता को सुनने के लिए लोग कई किमी की दूरी तय कर रैली स्थल पर आए थे। पैदल, दो पहिया, चार पहिया यानि हर वाहन बस एक ही ओर चला जा रहा था। सभा स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी।
हाथ में गदा और गले में प्रधानमंत्री की फोटो लटकाए श्रवण भी रैली में पहुंचे थे। बिहार के बेगूसराय निवासी श्रवण शाह पीएम मोदी के फैन हैं। भाजपा को मानते हैं और हनुमान जी के भक्त हैं। इसीलिए जहां भी प्रधानमंत्री की रैली होती है वहां हनुमान बन कर पहुंच जाते हैं। वाराणसी में पहले भी वो रैली में दिख चुके हैं। आज मेहंदीगंज में पहुंचने पर सुरक्षाकर्मियों व बम निरोधक दस्ता कर्मियों ने श्रवण से पूछताछ की। श्रवण शाह पूरे पंडाल में घूम-घूम कर जय श्री राम का उद्घोष करते रहे।
पढ़ेंः पूर्वांचल को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात, काशी से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत