यह तो गजब है, बहुत शानदार..., इसे तैयार करने में काफी परिश्रम हुआ होगा। काशी की गुलाबी मीनाकारी का तो जवाब नहीं। वाह, शाबास। बहुत सुंदर। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान स्टाल संचालकों से कहीं।
रविवार को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) की ओर से काशी एक रूप अनेक कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे प्रधानमंत्री चंदौली के स्टाल पर काला चावल देख आश्चर्यचकित रह गए। किसान से चावल का भाव पूछा और पकाने की विधि के बारे में जानकारी ली।
अन्नदाताओं द्वारा तैयार की गई इस खास फसल के बारे में भी पूछताछ की। इसके बाद पीएम जीआई विशेषज्ञ व पद्मश्री डॉ. रजनीकांत के स्टाल पर पहुंचे। चुनार की पॉटरी और बनारसी बुनकरी में गणेशजी को देख अभिभूत हुए और सराहना की। जीआई उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली। गिर के शेर का मॉडल भी हाथों में लेकर देखा।
लाभार्थियों को टूल किट व ऋण बांटने से पहले प्रधानमंत्री ने करीब 15 मिनट तक एक छत के नीचे सूबे के 75 जिलों के उत्पाद देखे। कई बार ऐसा मौका आया जब स्टालों पर संचालकों से जानकारी लेकर प्रधानमंत्री ने उत्पादों की प्रशंसा की। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री उदयभान चौधरी, यूपीआईडी की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला मौजूद रहीं।
प्रदर्शन में इन उत्पादों ने किया आकर्षित
प्रदर्शनी में वाराणसी के सिल्क उत्पाद, वुड कार्विंग, उडेन वर्क, ग्लास बीड्स, गुलाबी मीनाकारी, चुनार की पाटरी, मिर्जापुर के पीतल के बर्तन, गोरखपुर का टेराकोटा, अलीगढ़ का हार्डवेयर, गौतमबुद्धनगर के रेडीमेड गारमेंट, बुलंदशहर के सिरेमिक उत्पाद, चंदौली की जरदोजी, काला चावल, भदोही का कारपेट, सोलर लाइट, फीरोजाबाद के कांच के उत्पाद, कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद की धातु शिल्प, आगरा के जूते-चप्पल, मेरठ के स्पोर्ट्स गुड्स, लखनऊ की चिकनकारी, आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी लुभाते रहे।
यह तो गजब है, बहुत शानदार..., इसे तैयार करने में काफी परिश्रम हुआ होगा। काशी की गुलाबी मीनाकारी का तो जवाब नहीं। वाह, शाबास। बहुत सुंदर। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान स्टाल संचालकों से कहीं।
रविवार को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) की ओर से काशी एक रूप अनेक कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे प्रधानमंत्री चंदौली के स्टाल पर काला चावल देख आश्चर्यचकित रह गए। किसान से चावल का भाव पूछा और पकाने की विधि के बारे में जानकारी ली।
अन्नदाताओं द्वारा तैयार की गई इस खास फसल के बारे में भी पूछताछ की। इसके बाद पीएम जीआई विशेषज्ञ व पद्मश्री डॉ. रजनीकांत के स्टाल पर पहुंचे। चुनार की पॉटरी और बनारसी बुनकरी में गणेशजी को देख अभिभूत हुए और सराहना की। जीआई उत्पादों के बारे में भी जानकारी ली। गिर के शेर का मॉडल भी हाथों में लेकर देखा।