न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 03 Sep 2019 01:36 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को काशी आगमन के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरी होने वाली परियोजनाओं की सूची मांगी है। परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। प्रशासन ने भी पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उधर, भाजपा ने भी 12 सितंबर से सेवा सप्ताह की कार्ययोजना तैयार की है।
69वां जन्मदिन मनाने के लिए पीएम मोदी 17 सितंबर को काशी आएंगे। इस दौरान पीएम के प्रवास और अन्य कार्यक्रमों को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। यहां आगमन के दौरान रिटर्न गिफ्ट के रुप में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
ये भी पढ़ें : बेटे का इलाज कराने आए पिता को बच्चा चोर समझकर ही पीट दिया
पीएम के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची पीएमओ ने मांगी है। सूत्रों की माने तो पीएम के जन्मदिन को भव्य बनाने लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 12 सितंबर से सेवा सप्ताह की शुरुआत करेगी।
इसमें 18 सितंबर तक लगातार समाज के अलग-अलग तबके के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। पांच सितंबर तक पीएमओ को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : दो आरोपियों के भागने और व्यापारी की पिटाई पर गिरी गाज, थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
पीएम के आगमन की तैयारी जानने आएंगे सीएम :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन से पहले तैयारियों को जानने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। माना जा रहा है कि छह सितंबर के बाद मुख्यमंत्री काशी में आएंगे और पीएम के हाथों काशी को समर्पित होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को काशी आगमन के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरी होने वाली परियोजनाओं की सूची मांगी है। परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। प्रशासन ने भी पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उधर, भाजपा ने भी 12 सितंबर से सेवा सप्ताह की कार्ययोजना तैयार की है।
69वां जन्मदिन मनाने के लिए पीएम मोदी 17 सितंबर को काशी आएंगे। इस दौरान पीएम के प्रवास और अन्य कार्यक्रमों को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। यहां आगमन के दौरान रिटर्न गिफ्ट के रुप में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
ये भी पढ़ें : बेटे का इलाज कराने आए पिता को बच्चा चोर समझकर ही पीट दिया
पीएम के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की सूची पीएमओ ने मांगी है। सूत्रों की माने तो पीएम के जन्मदिन को भव्य बनाने लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 12 सितंबर से सेवा सप्ताह की शुरुआत करेगी।