दीपावली से ठीक पहले वाराणसी दौरे पर 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के कलाप्रेमियों को चौकाघाट स्थित पद्मश्री गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में मल्टीपरपज हाल का तोहफा देंगे। इसके अलावा शहर के आठ कुंडों और तालाबों का लोकार्पण भी करेंगे।
पद्मश्री गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल के हॉल का नवीनीकरण करीब छह करोड़ की परियोजना के तहत हुआ है। इसके तहत यहां मंच को आकर्षक बनाने के साथ ही पूरे हॉल को लाइट एंड साउंड सिस्टम से लैस किया गया है। इसके अलावा वहां की दीवारों की वॉल पेंटिंग, छत की फाल्स सीलिंग कराने के साथ ही सेंट्रलाइज्ड एसी, एलईडी स्क्रीन, आकर्षक प्रवेश द्वार, कलाकारों के लिए ग्रीन रूम (चेजिंग रूम) का निर्माण किया गया है। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि फिनिशिंग कार्य पूरा हो चुका है।
पढ़ेंः सिद्धार्थनगर से दोपहर बाद बनारस आएंगे प्रधानमंत्री, 5200 करोड़ की देंगे सौगात
18.96 करोड़ रुपये की लागत से संवारे गए हैं कुंड और तालाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाले शहर के आठ कुंडों और तालाबों को तैयार कर लिया गया है। जनता को समर्पित होने वाले इन तालाब-कुंडों को पूरी तरह से सजाया जा रहा है। डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देश के बाद वहां एलईडी झालरों को लगाने का काम शुरू हो गया है। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) से वित्त पोषित करीब 18.96 करोड़ की इस परियोजना का निर्माण वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कराया है।
पढ़ेंः वाराणसी में कार्यकर्ताओं से बोले बीएल संतोष- जनता के बीच सक्रिय होकर बांटें दुख-दर्द
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि जिन आठ तालाब-कुंडों का पीएम लोकार्पण करेंगे, उसमें दुधिया तालाब, काल्हा तालाब, लक्ष्मीकुंड, पहड़िया तालाब, बकरिया कुंड, संत कबीर प्राकट्य स्थल तालाब, पंचकोशी तालाब करौंदी, रेवा गिरी तालाब अवलेशपुर शामिल हैं।
उपाध्यक्ष ने बताया कि इन तालाब-कुंडों पर पाथ-वे, घाट निर्माण, बाउंड्रीवाल, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, स्टोन रेलिंग, शौचालय, बारादरी (छतरी) आदि का निर्माण कराया गया है। पूरा तालाब दूधिया रोशनी में नहा रहा है। वहीं चारों तरह आकर्षक फूल, पेड़-पौधों के साथ ही घास लगाई गई है। वीसी ईशा दुहन अपने अधीनस्थों के साथ लोकार्पित होने वाली सभी परियोजनाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया।
बनारस से पूर्वांचल को मजबूत कनेक्टविटी देने वाले रिंग रोड-2 के लोकार्पण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर सफर करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में बाबतपुर से जनसभा स्थल तक सड़क मार्ग से आने का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें जगह जगह प्रधानमंत्री का स्वागत भी पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में कराने की योजना है।
मगर, 29 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के सफर को जिला प्रशासन ठीक नहीं मान रहा है। अधिकारियों का कहना है कि बृहस्पतिवार को एसपीजी आ जाएगी और उसके बाद ही एयरपोर्ट से सभास्थल के बीच की यात्रा तय होगी। एसपीजी के आने के बाद सभा स्थल पर पीएमओ और सीएम कॉटेज का भी निर्णय होगा।
विस्तार
दीपावली से ठीक पहले वाराणसी दौरे पर 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के कलाप्रेमियों को चौकाघाट स्थित पद्मश्री गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में मल्टीपरपज हाल का तोहफा देंगे। इसके अलावा शहर के आठ कुंडों और तालाबों का लोकार्पण भी करेंगे।
पद्मश्री गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल के हॉल का नवीनीकरण करीब छह करोड़ की परियोजना के तहत हुआ है। इसके तहत यहां मंच को आकर्षक बनाने के साथ ही पूरे हॉल को लाइट एंड साउंड सिस्टम से लैस किया गया है। इसके अलावा वहां की दीवारों की वॉल पेंटिंग, छत की फाल्स सीलिंग कराने के साथ ही सेंट्रलाइज्ड एसी, एलईडी स्क्रीन, आकर्षक प्रवेश द्वार, कलाकारों के लिए ग्रीन रूम (चेजिंग रूम) का निर्माण किया गया है। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि फिनिशिंग कार्य पूरा हो चुका है।
पढ़ेंः सिद्धार्थनगर से दोपहर बाद बनारस आएंगे प्रधानमंत्री, 5200 करोड़ की देंगे सौगात
18.96 करोड़ रुपये की लागत से संवारे गए हैं कुंड और तालाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाले शहर के आठ कुंडों और तालाबों को तैयार कर लिया गया है। जनता को समर्पित होने वाले इन तालाब-कुंडों को पूरी तरह से सजाया जा रहा है। डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देश के बाद वहां एलईडी झालरों को लगाने का काम शुरू हो गया है। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) से वित्त पोषित करीब 18.96 करोड़ की इस परियोजना का निर्माण वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कराया है।
पढ़ेंः वाराणसी में कार्यकर्ताओं से बोले बीएल संतोष- जनता के बीच सक्रिय होकर बांटें दुख-दर्द