UP News: नशीले कफ सिरप की 30 हजार शीशियां जब्त, ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में छापा मारकर एसआईटी ने की कार्रवाई
Varanasi News: वाराणसी में ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में चोरी- छिपे कोडीन कफ सिरप का गोदाम बनाया गया था। यहां एसआईटी ने छापा मारकर 63 लाख रुपये की 30 हजार कोडिन युक्त शीशियां जब्त की।
विस्तार
वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद इलाके में मंगलवार को कफ सिरप तस्करी रैकेट के खिलाफ एसआईटी को बड़ी सफलता मिली। डीसीपी क्राइम टी. सरवणन के नेतृत्व में गठित टीम ने एक ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद किया। बताया जा रहा है कि इस सेंटर को चोरी-छिपे गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा था, जहां हजारों कार्टून में भरी कफ सिरप की बोतलें दबाकर रखी गई थीं।
जानकारी के अनुसार, एसआईटी टीम को सूचना मिली थी कि करीबियों के नेटवर्क के जरिए चल रहा यह गोदाम तीन महीने पहले किराए पर लिया गया था। राहुल नाम का युवक इस जगह को किराए पर लेकर यहां ‘झोले’ का कारोबार दिखाया था, जबकि कमरे को हमेशा बंद रखा जाता था। मौके पर पहुंची टीम ने अंदर से लगभग 30 हजार शीशियां बरामद कीं, जिनकी MRP 211 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से कुल कीमत करीब 63 लाख रुपये आंकी गई है।
शुभम जायसवाल के नेटवर्क से जुड़ा है ये गोदाम
जांच में सामने आया कि यह गोदाम कफ सिरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के नेटवर्क से जुड़ा है। बरामद माल उसी खेप का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसे कुछ दिन पहले रोहनिया के एक जिम से भी पकड़ा गया था। एसआईटी की प्राथमिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इस गोदाम का संचालन मनोज कुमार यादव के स्टैंड से होता था, जो औसानगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। मनोज, शुभम जायसवाल का करीबी बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से भाग गया।
कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए आजाद जायसवाल की गाड़ी इसी गोदाम के पास खड़ी मिली थी। इसी सुराग के आधार पर एसआईटी ने लोकेशन की पुष्टि करने के बाद छापेमारी की। टीम अब फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, जबकि गोदाम से बरामद कार्टून, रैपर और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
इसे भी पढ़ें; UP News: कांग्रेस नेता के सामने फूट- फूटकर रोई आनंद ज्योति सिंह की पत्नी, बोली- क्या कसूर था मेरे पति का
एडीसीपी टी. सरवणन ने बताया कि यह कफ सिरप तस्करी नेटवर्क के बड़े सिंडिकेट से जुड़ी हो सकती है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर कोडीन युक्त कफ सिरप किस चैनल के माध्यम से वाराणसी में पहुंच रहा था और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था।
टीम ने गोदाम को सील कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूरे मामले में कई और गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं।