{"_id":"5e93562e8ebc3e6fd5009f6d","slug":"teenager-injured-in-blast-in-mobile-phone-battery-in-mirzapur-second-escaped","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिर्जापुर में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से हुए धमाके में घायल हुआ किशोर, दूसरा फरार ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिर्जापुर में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से हुए धमाके में घायल हुआ किशोर, दूसरा फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मिर्जापुर
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Sun, 12 Apr 2020 11:25 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मिर्जापुर जिले की चुनार कोतवाली क्षेत्र के कुशहा गांव में रविवार की सुबह एक धमाके से हड़कंप मच गया। कमरे के अंदर हुए धमाके में दो किशोर घायल हो गए। इसमें एक को वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और दूसरा भागा हुआ है। गांव में क्रशर प्लांट से लाए गए विस्फोटक से बम बनाने के दौरान विस्फोट होने की चर्चा है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस के मुताबिक मोबाइल की बैटरी और पटाखा फटा है।
Trending Videos
क्षेत्र निवासी पंजाबी का 17 वर्षीय पुत्र आरिफ चित्रकूट में क्रशर प्लांट पर हेल्पर था। लॉक डाउन होने पर वह अपने घर आ गया था। बाहर से घर आने पर परिजनों ने उसे एक कमरे में रहने को कहा था। रविवार को उसके कमरे में तेज धमाका हुआ। इस दौरान कमरे में गांव का ही 16 वर्षीय साहिल पुत्र अनवर भी था। धमाके में साहिल के चेहरे और गर्दन में गंभीर चोट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरिफ को हल्की चोट लगी। धमाका होने पर वह फरार हो गया। धमाके की आवाज से आस-पास के लोग दहल गए। गांव में चर्चा होने लगी की बम फटा है। सूचना चुनार कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा व चौकी इंचार्ज अदलपुरा अरविंद गुप्ता मौके पर पहुंचकर आरिफ के पिता पंजाबी को पूछताछ के लिए अदलपुरा पुलिस चौकी पर लाए।
आरिफ के पिता ने बताया कि बाहर से आने पर उसे एक कमरे में रहने को कहा गया था। सुबह परिवार के लोग खेत में गए थे, तभी धमाका हुआ। पुलिस ने कमरे की छानबीन किया तो अंदर मोबाइल की बैटरी मिली। पुलिस ने कमरे में ताला लगा दिया।
घायल साहिल को उपचार के लिए वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया कि मोबाइल की बैटरी मिली है। मोबाइल की बैटरी फटने से ही धमाका हुआ और किशोर घायल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।