काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के उद्देश्य से बुधवार को 24 घंटे बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को विश्वनाथ मंदिर खुला तो यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ लोगों ने बाबा का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।
इस सप्ताह 29-30 नवंबर को मंदिर 12-12 घंटे के लिए बंद रहा जबकि एक दिसंबर को मंदिर को पूरी तरह से बंद रखा गया था। ऐसे में बृहस्पतिवार को मंगला आरती के बाद से ही मंदिर के गेट के बाहर श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। धीरे धीरे भीड़ बढ़ती गई। लोगों ने इस दौरान झांकी दर्शन किया।
इसके साथ ही नियमित श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रवेश द्वार से ही बाबा को नमन किया। लोगों ने बाहर से ही हाथ जोड़कर बाबा विश्वनाथ का श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। विश्वनाथ धाम के निर्माण के लिए ही मंदिर के गर्भगृह में मकराना के संगमरमर लगाने, शिखर की भीतरी दीवारों की सफाई और गर्भगृह के अंदर लाइटिंग का काम कराया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो गया है
13 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
काशी विश्वनाथ धाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भक्तों को समर्पित होने से पहले इस भव्य दरबार को चमकाया जा रहा है। करीब 12 साल पहले मंदिर के शिखर पर लगाए गए एनामल पेंट से मुक्ति के बाद अब पूरा मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देगा। धाम में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर सहित 17 मंदिरों की दीवारें आदि संरक्षित की जा रही हैं।
विस्तार
काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के उद्देश्य से बुधवार को 24 घंटे बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को विश्वनाथ मंदिर खुला तो यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ लोगों ने बाबा का दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।
इस सप्ताह 29-30 नवंबर को मंदिर 12-12 घंटे के लिए बंद रहा जबकि एक दिसंबर को मंदिर को पूरी तरह से बंद रखा गया था। ऐसे में बृहस्पतिवार को मंगला आरती के बाद से ही मंदिर के गेट के बाहर श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। धीरे धीरे भीड़ बढ़ती गई। लोगों ने इस दौरान झांकी दर्शन किया।
इसके साथ ही नियमित श्रद्धालुओं ने मंदिर के प्रवेश द्वार से ही बाबा को नमन किया। लोगों ने बाहर से ही हाथ जोड़कर बाबा विश्वनाथ का श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। विश्वनाथ धाम के निर्माण के लिए ही मंदिर के गर्भगृह में मकराना के संगमरमर लगाने, शिखर की भीतरी दीवारों की सफाई और गर्भगृह के अंदर लाइटिंग का काम कराया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो गया है