सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Police released Afghan people traffic jam Gyanvapi case Hearing on 18 december

Varanasi News Today: पुलिस ने अफगानी नागरिक को छोड़ा, जाम में रेंगते रहे वाहन; ज्ञानवापी केस में 18 को सुनवाई

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 02 Dec 2025 12:13 AM IST
सार

Varanasi News: जिले में सोमवार को कई प्रमुख इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें रहीं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हुई। उधर, अफगानी नागरिक रिफ्यूजी निकला, ऐसे में पूछताछ के बाद तीसरे दिन पुलिस ने उसे  छोड़ दिया।

विज्ञापन
Varanasi News Today Police released Afghan people traffic jam Gyanvapi case Hearing on 18 december
Varanasi Top News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड अंडरपास से पकड़े गए अफगानी पीर बादशाह से तीन दिन तक पूछताछ के बाद सोमवार को छोड़ दिया गया। एटीएस, आईबी और अन्य एजेंसियों को पता चला कि वह यूएनएचसीआर की ओर से पंजीकृत शरणार्थी (रिफ्यूजी) है, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के नागपुर के सेनापति नगर, दिघोरि यूमरेड रोड में रहता है। उसके पास से मिले दस्तावेज का एटीएस ने सत्यापन किया। शरणार्थी पीर बादशाह के पास से बरामद सभी दस्तावेज वैध बताए गए। शनिवार रात हाईवे से सटे सर्विस लेन पर बाइक के साथ अफगानी नागरिक पीर बादशाह को मिर्जामुराद पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है। बेटे हनीफ से मोबाइल पर बातचीत की गई है। महाराष्ट्र खुफिया एजेंसी से नाम पता तस्दीक करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।  

Trending Videos


तीन घंटे जाम से रेंगता रहा मैदागिन, लहरतारा से लगायत कैंट तक जुझते रहे लोग
मैदागिन, लोहटिया, बुलानाला, लहरतारा, चौकाघाट समेत कई प्रमुख इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें रहीं। सोमवार को अचानक बढ़े ट्रैफिक दबाव से व्यवस्था बेपटरी हो गई। खासकर मैदागिन का इलाका तीन घंटे जाम की चपेट में रहा। जाम से बड़े पैमाने पर लगन में खरीदारी लिए गोदौलिया, मैदागिन, विशेश्वरगंज मंडी में लोगों का आना जाना रहा। वहीं, लहरतारा कैंसर अस्पताल से आरओबी होते हुए मंडुवाडीह मोड़ जाम से जूझता रहा। यहां जाम का कारण लहरतारा से बायीं तरफ प्राइवेट स्टैंड रहा। मैदागिन में दोपहर 12 से तीन बजे तक जाम की ऐसी स्थिति से लोग परेशान हो गए। कई स्थानों पर लोग वाहन साइड में लगाकर पैदल ही गंतव्य की ओर निकले। मैदागिन और लहरतारा में ट्रैफिक प्रबंधन बेपटरी दिखा। जाम छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब 18 दिसंबर को होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई
अपर जिला जज सप्तम विकास कुमार की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी के वर्ष 1991 के मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति दाखिल नहीं की जानी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तिथि तय कर दी गई।  

बरात में नाचने के विवाद में 0009 गैंग के मनबढ़ों ने चार युवकों को पीटा
बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांग कला भट्ठा बाजार के एक वाटिका के पास रविवार रात बरात में नाचने को लेकर मनबढ़ों ने चार युवकों की पिटाई कर दी। धारदार हमले में विकास वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पिटाई करने वाले 0009 गैंग के बताए गए हैं। सोमवार रात तीन नामजद और अज्ञात पर हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिघिया गांव निवासी पीड़ित पंकज वर्मा ने पुलिस को बताया कि गांव के विमल पटेल की बरात गंगाकला भट्ठा बाजार में वाटिका में आई थी। द्वार पूजा के दौरान कन्या पक्ष से कुछ युवक नाचने-गाने को लेकर बार-बार विवाद कर रहे थे। खुद को 0009 गैंग का बताकर बरातियों से उलझ रहे थे। कन्या पक्ष के राज उर्फ छोटू ने भाई विकास के सिर पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। बीचबचाव में आशु पटेल, बाबू पटेल और अमित पटेल की भी मनबढ़ों ने पिटाई की। बराती जब जुटे तो आरोपी भाग निकले, लेकिन लोगों ने राज को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें; UP Crime: 10 साल के बालक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन बेहोश हुई मां

ओवरटेक के चक्कर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कपसेठी कछवा मार्ग के शकलपुर बाजार के पास सोमवार सुबह ओवरटेक के चक्कर में कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार पीयूष कुमार सिंह (20) को पुलिस ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। कपसेठी थाना क्षेत्र के शिव के पूरा गांव निवासी पीयूष बाइक से सिरिहीरा बाजार में एक फर्म में नौकरी के लिए जा रहे थे। परिजनों ने थाने में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कपसेठी थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि कार चालक की पहचान कराई जा रही है। घायल की हालत खतरे से बाहर है। 
 
लॉन में युवती ने की हर्ष फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज
सारनाथ थाना क्षेत्र के गंज के आस्था लॉन में युवती पर शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का आरोप लगा है। युवती का हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोमवार शाम सारनाथ पुलिस ने लाइसेंस धारक युवक और युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी भेजेगी। थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि रविवार रात दुल्हन पक्ष के ध्रुवराज शर्मा ने लॉन को बुक कराया था। दूल्हा पक्ष की ओर से गाजीपुर के तराव सांगापुर निवासी शुभम राय की बरात आई थी। समारोह और बरात में अतिथि के रूप में आई एक युवती व युवक की ओर से असलहे से फायरिंग की गई है, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर है। जांच के दौरान प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियों की पहचान कर शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।  
 
जिस ट्रक में रखकर गया चोरी का माल, उसे दुकानदार ने जौनपुर में पकड़ा
फूलपुर थाने 500 मीटर दूर वर्कशॉप से टायर सहित स्टेपनी और बोलेरो की बैटरी सोमवार को चोरी हो गई। चोरी का माल जिस ट्रक में चोर ले गए उसे दुकानदार ने खुद तलाशा और ट्रक को छतारी थाना जलालपुर जौनपुर से बरामद कर लिया। हालांकि ट्रक में टायर, स्टेपनी और बैटरी नहीं मिले। दुकानदार सरपतहां निवासी पिंटू विश्वकर्मा ने फूलपुर थाने में तहरीर दी थी। पिंटू विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान पर डीसीएम की बॉडी बन रही थी। रविवार रात चोर डीसीएम की स्टेपनी और बोलेरो की बैटरी खोलकर ले गए। सोमवार को वर्कशॉप कर्मी ने सीसी कैमरे फुटेज देखा। पुलिस को सूचना देने के साथ ही ट्रक नंबर के आधार पर खोजबीन शुरू की। ट्रक को फूलपुर थाने लेकर पहुंचा और पुलिस को सौंपा। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर चालक और मालिक की तलाश की जा रही है। 

किशोरी लापता, प्राथमिकी दर्ज

बड़ागांव थाना क्षेत्र की किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार, 28 नवंबर को बेटी घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।

नदेसर तालाब के पास चला अभियान, हटाया अतिक्रमण
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम की टीम ने नदेसर तालाब के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एक दर्जन से अधिक ठेले हटवाए गए। चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।  

तीन किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
गंगापुर में वाहन चेकिंग में पुलिस ने तीन किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान अख्तर निवासी गंगापुर के रूप में हुई। आरोपी गांजा बाइक की डिक्की में रख लेकर जा रहा था। बाइक को कब्जे में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।  
 
महिला के बैग से मोबाइल चोरी
सेवापुरी चौराहे पर सोमवार दोपहर में महिला के बैग से एक युवक मोबाइल चोरी कर भाग निकला। ज्ञानपुर भदोही निवासी साधना गुप्ता (48) रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए मंडुवाडीह आई थीं। लौटते समय सेवापुरी चौराहे पर वारदात हुई। प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।  
 
दो किशोर श्रमिक को कराया मुक्त
शासन के निर्देश पर बाल और किशोर श्रमिकों को चिह्नित करने, मुक्त कराने और पुनर्वासन के लिए सोमवार से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान में सोमवार को श्रम विभाग, थाना एएचटी और चाइल्ड लाइन ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड में कार्रवाई की। टीम ने दो दुकानों पर छापा मारकर दो किशोर श्रमिकों को मुक्त कराया। साथ ही बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कार्रवाई में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुनील कुमार द्विवेदी, पंकज कुमार सिंह, बृजनंदन ओझा, प्रभारी एएचटी घनश्याम तिवारी और चाइल्ड लाइन के सत्येन्द्र रहे।

दुकानदारों पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार
परसहनी चौराहे पर शराब की दुकान के पास नशे में धुत होकर दुकानदार समेत अन्य को पीटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने नेवादा से गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात चौराहे पर शराबियों ने विवाद कर लिया था। बीचबचाव में आए जयप्रकाश पटेल, मनीष पटेल समेत चार लोगों को शराबियों ने पीटा था। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी प्रकाश राजभर निवासी गड़सरा चोलापुर, राहुल राजभर, अनिकेत राजभर निवासी खरगपुर को नेवादा से सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने पुलिस से कार्रवाई को कहा है।  

ऑटो चालक पर छेड़खानी और मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में एक युवती ने ऑटो चालक पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार रविवार शाम 5.30 बजे दादी के साथ अकथा से ऑटो में बैठी। दादी पीछे बैठी जबकि वह आगे सीट पर। रास्ते में ऑटो चालक ने बैड टच किया। विरोध करने पर थप्पड़ मारा और बीच रास्ते में उतार दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।  

मऊ की जगह बनारस में यात्रा समाप्त करेगी प्रयागराज रामबाग मेमू

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दो ट्रेनें मंगलवार को निरस्त रहेंगी। वहीं एक ट्रेन का रूट बदला गया है। भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी मेमू और गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी मेमू निरस्त रहेगी। प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू जगह बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। इससे पहले मऊ में यात्रा समाप्त होती थी। यह ट्रेन बनारस और मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी में यही ट्रेन बनारस से प्रयागराज रामबाग के लिए चलाई जाएगी। 
 
आंतरिक मूल्यांकन के अंक दर्ज करने के लिए पांच दिसंबर तक खुला पोर्टल
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों ने आंतरिक मूल्यांकन के अंक पोर्टल पर फीड नहीं किया है। इसके कारण शास्त्री के परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो सके हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे महाविद्यालयों को आंतरिक मूल्यांकन के अंक को फीड करने के लिए एक मौका दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया है।

परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि छात्रहित में सेमेस्टर के पोर्टल को पांच दिसंबर तक खोला गया है। जिन महाविद्यालयों के प्राचार्य ने अपने छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन संबंधी अंक फीड नहीं किए हैं, वे सभी अनिवार्य रूप से पांच दिसंबर तक अंक फीड कर दें। इसके बाद 200 रुपये प्रति छात्र की दर से विलंब शुल्क महाविद्यालय कोष में जमा करने पर ही आंतरिक मूल्यांकन का अंक अंकित कराकर परीक्षाफल जारी किया जाएगा।  

बीएचयू के प्रो. शशि बने बोटानिस्ट्स फेलो
बीएचयू में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. शशि पांडेय को वर्ष 2024 के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एनवायर्नमेंटल बोटानिस्ट्स का फेलो चुना गया। विभाग स्थित उन्नत अध्ययन केंद्र के प्रो. पांडेय को यह सम्मान उनके पौधों और पर्यावरण पर किए गए काम के लिए दिया गया है। उन्होंने पौधों की समस्याओं पर शोध किया है। 

वीडीए ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को ससम्मान दी विदाई

वीडीए की ओर से सोमवार को चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारी बृजेश कुमार कुशवाहा को ससम्मान विदाई दी गई। कर्मचारियों ने कार्यकुशलता को याद कर सराहना की। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सचिव डॉ. मिश्रा ने कुशवाहा की सेवा अवधि को याद कर कहा कि उनकी निष्ठा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता प्राधिकरण के लिए हमेशा प्रेरणादायी रही है। सचिव ने कुशवाहा को प्राधिकरण की ओर से प्रतीक चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में अधिशासी अभियंता लाला सतीश सुमन, जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, सौरव देव प्रजाति मौजूद रहे। 
 
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के स्थान पर पात्रों को मिली पदोन्नति
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में सोमवार के पहली बार सेवानिवृत्त होने वालों के स्थान पर 11 कर्मचारियों को पदोन्नति मिली। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी समापक धनराशि का भुगतान किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कोई समस्या होती है तो मंडल कार्यालय सदैव खुला है। पदोन्नति मिलने वालों में राकेश कुमार सिंह वाणिज्य अधीक्षक देवरिया सदर के रिक्त पद पर नितेश अग्रवाल, सुनिल कुमार सेठ मुख्य कार्यालय अधीक्षक वाराणसी के रिक्त पद पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, चंद्रावती देवी टेकनीशियन भटनी के रिक्त पद पर पूनम कुमारी को पदोन्नति मिली। ऐसे ही एडमंड एक्का मुख्य कार्यालय अधीक्षक वाराणसी के रिक्त पर दीनानाथ प्रसाद, योगेन्द्र सिंह मुख्य कार्यालय अधीक्षक वाराणसी के रिक्त पद पर राजेन्द्र सिंह यादव, रियाज अहमद कार्यालय अधीक्षक वाराणसी के रिक्त पद पर रमेश मीना को पदोन्नति मिली। अभिनव कुमार सिंह ने कर्मचारियों को सम्मानित किया। 
 
प्रिया ने सुनाया डगर बीच कैसे चलूं...
नमो घाट पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सोमवार को प्रिया गुप्ता का गायन हुआ। उन्होंने सर्वप्रथम राग रागेश्री पर बंदिश प्रस्तुत की। इसके बाद दादरा-डगर बीच कैसे चलूं... और अंत में राम गोविंद हरि... भजन का गायन कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं। तबले पर मोती लाल शर्मा और हारमोनियम पर आराधना विश्वकर्मा ने संगत की। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अंकित कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक अंशुमान महाराज ने किया।  
 
व्यक्ति का आचरण सुधार देती है महापुरुषों की चरण रज
सीतामढ़ी से पधारे जगद्गुरु विष्णुदेवाचार्य महाराज ने कहा कि श्रीरामचरित मानस इतिहास और आदर्श की कथा है। भगवान श्रीराघवेंद्र सरकार का परिवार आदर्श है और सुग्रीव-बालि एवं रावण-विभीषण का परिवार इतिहास है। वह सोमवार को श्रीसंकट मोचन मंदिर में चल रहे श्रीराम विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस व्यास सम्मेलन के सातवें दिन प्रवचन दे रहे थे। जगद्गुरु ने कहा कि महापुरुषों की चरण रज व्यक्ति का आचरण सुधार देती है, जिसका आचरण सुधरा उसका भाव सुधर जाएगा, जिसका भाव सुधरा तो उसका स्वभाव बदल जाएगा और जिसका स्वभाव बदला तो उसका संपूर्ण जीवन ही बदल जाएगा। प्रतापगढ़ के पं. दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने सिंदूर की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जब तक स्त्री के मांग में सिंदूर रहता है तब तक उसका पति सृष्टि में कहीं भी रहे उसका सुहाग सुरक्षित रहता है। हनुमना के डॉ. रामचंद्र मिश्रा ने कहा कि हनुमान जी भगवान भास्कर के गुरुतत्व को प्राप्त कर ब्रह्मांड के पथिक बन गए, इस कारण हनुमान जी सर्वगामी हुए। पं. उदय नारायण शुक्ल, प्रमोद चौबे, आशुतोष तिवारी, रामशरण दास महाराज ने भी विचार रखे।

नवाह्न परायण में गूंजी सुंदर कांड की चौपाइयां
संकट मोचन मंदिर में सुबह चल रहे श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण के सातवें दिन अरण्य कांड से लेकर किष्किंधा कांड, सुंदर कांड और लंका कांड की चौपाइयां गूंजती रहीं। आचार्य पं. राघवेंद्र पांडेय के आचार्यत्व में 111 भूदेवों ने सबरी पर प्रभु की कृपा, प्रभु और हनुमान मिलन, बालि वध से लेकर लंका दहन तक के प्रसंग का सस्वर गान किया। व्यासपीठ और भूदेवों का पूजन यजमान प्रेमचंद्र मेहरा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा, डॉ. अनूप मिश्रा, विश्वनाथ यादव, प्रताप बहादुर सिंह, संदीप पांडेय उपस्थित रहे।
 
स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का हुआ उद्घाटन
मिसिरपुर में सोमवार को केवीएन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन कर केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस स्पोर्ट्स सेंटर के शुरू होने से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अब बेहतर प्रशिक्षण के लिए शहर या बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवीएन स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिले का पहला ऐसा पेशेवर प्रशिक्षण केंद्र है, जहां बैडमिंटन के लिए चार अंतरराष्ट्रीय मानकों के कोर्ट तैयार किए गए हैं। संचालन अशोक आनंद व स्वागत संस्थापक संतोष कुमार द्वारा किया गया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नागेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.एन. सरकार रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed