सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi roadways fleet 58 new mini buses will be added

UP Roadways: वाराणसी के रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 58 नई मिनी बसें, भदोही-चंदौली तक चलाई जाएंगी

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 14 Nov 2025 03:17 PM IST
सार

Varanasi News: यात्रियों को छोटी दूरी की यात्रा के लिए पर्याप्त विकल्प नहीं मिल पा रहे थे, जिससे निजी वाहनों और ऑटो पर निर्भरता बढ़ गई थी। अब मिनी बसों के संचालन से यह समस्या काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
Varanasi roadways fleet 58 new mini buses will be added
रोडवेज की बसें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के बेड़े में जल्द ही 58 नई मिनी बसें जोड़ी जाएंगी। इन बसों के संचालन के लिए रूट तय कर प्रशासन ने पूरा प्रस्ताव लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया है। हरी झंडी मिलने के बाद इनके संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Trending Videos


जानकारी के मुताबिक, इन सभी बनों की लंबाई सात मीटर और 22 सीटर क्षमता वाली होंगी। फिलहाल रोडवेज के पास 32 से 52 सीटों वाली बड़ी बसें ही चल रही हैं, जबकि सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की 28 सीटर इलेक्ट्रिक बसें शहर और नजदीकी इलाकों में संचालित होती हैं। पहली बार 22 सीटर मिनी बसों के आने से शहर के भीतर और आसपास की कनेक्टिविटी और बेहतर होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Delhi Blast: दिल्ली आतंकी हमले के बाद बनारस में होटलों की 20% बुकिंग हुई रद्द, कई देशों से आते हैं पर्यटक

नई बसों को भदोही, चंदौली, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, सकलडीहा, चकिया और नौगढ़ जैसे प्रमुख मार्गों पर चलाने की योजना है। इन रूटों पर लंबे समय से सिटी बसों की कमी महसूस की जा रही थी। यात्रियों को छोटी दूरी की यात्रा के लिए पर्याप्त विकल्प नहीं मिल पा रहे थे, जिससे निजी वाहनों और ऑटो पर निर्भरता बढ़ गई थी। अब मिनी बसों के संचालन से यह समस्या काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है।

क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि बसों के रूट और संचालन योजना पर काम पूरा हो चुका है। प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है और मंजूरी मिलते ही इन्हें सड़कों पर उतार दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed