वाराणसी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान लागू होगा। वीडीए बोर्ड की बैठक में सोमवार को सिटी डेवलपमेंट प्लान को हरी झंडी मिल गई। कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सात अहम प्रस्तावों को रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
सिटी डेवलपमेंट प्लान से वीडीए अलग-अलग 20 क्षेत्रों की कार्ययोजना बनाकर उसे आकार देगा। इसके लिए अगले माह टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि सिटी डेवलपमेंट प्लान से 20 मेगा प्रोजेक्ट बनेंगे। इसमें पर्यटन, सीवरेज, ड्रेनेज, सोलर एनर्जी, स्मार्ट रोड डेवलपमेंट, अर्बन मोबिलिटी एंड ट्रांसपोर्ट, ग्रीन फिल्ड टाउनशिप, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अर्बन हेरिटेज डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में काम होगा।
इन क्षेत्रों के लिए बेहतर प्रोजेक्ट बनेंगे जिसके लिए कंसलटेंट का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्टों के जरिए काशी का स्मार्ट ढंग से चतुर्दिक विकास होगा। बैठक में नौ तालाब-कुंडों के लिए बढ़े हुए बजट का प्रस्ताव भी रखा गया। कुछ नए कार्यों के जुट जाने से अब छह करोड़ अतिरिक्त खर्च इन तालाब-कुंडों पर होगा।
वाराणसी के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन में अब प्रवेश का टिकट 10 के बजाए 20 रुपये कर दिया गया है। 10 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा। यहां बनी हुई दुकानों से अब 10 हजार रुपये महीना किराया लिया जाएगा। बैठक में सचिव सुनील कुमार वर्मा, टाउन प्लानर मनोज कुमार, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, एसडीएम विनोद कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के 316 करोड़ के बजट पर सोमवार को मुहर लग गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट कोरोना की दूसरी लहर व लॉकडाउन के कारण नहीं पास हो सका था। सभी सदस्यों ने बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया। वीडीए बोर्ड की बैठक के साथ ही बजट पेश किया गया। वीसी ईशा दुहन ने 316 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखते हुए उसे प्रस्तुत किया।
इसमें शासकीय अनुदान से 120 करोड़, वीडीए की संपत्तियों से 94 करोड़, नक्शा पास से 44 करोड़, अशोक विहार स्थित कामर्शियल भूखंड से 65 करोड़ व मंडलीय कार्यालय निर्माण से 25 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। वहीं जो व्यय का बजट पेश किया गया है उसमें अवस्थापना निधि में 37 करोड़, अधिष्ठान व प्राधिकरण खर्च में 70 करोड़ रुपये शामिल है। बता दें कि बीते वित्तीय वर्ष में वीडीए ने 256 करोड़ का लक्ष्य रखा था।
वीडीए वीसी ईशा दुहन ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया। नई व्यवस्था के तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद में तहसीलदार कर्मेंद्र कुमार को वीडीए का तहसीलदार नियुक्त करते हुए उन्हें वीडीए के चौक व कोतवाली वार्ड का जोनल अधिकारी बनाया गया है।
वहीं तीन वार्डों के जोनल अधिकारी का काम देख रहे वीपी मिश्रा से चेतगंज वार्ड से हटा लिया गया और उनका प्रभार चंद्रभानू को दिया गया है। चंद्रभानू अब जैतपुरा के साथ ही चेतगंज वार्ड का जोनल प्रभार देखेंगे। वीसी ने चार अनुभागों में बाबुओं का पटल परिवर्तन भी कर दिया।
हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रणव श्रीवास्तव पुराने काम के साथ ही संपत्ति अनुभाग का भी काम देखेंगे। अवधेश पांडेय अब अधिष्ठान का काम देखेंगे। वहीं सीलिंग और अवाप्ति की जिम्मेदारी किरन सिंह, विन्यास अनुभाग की जिम्मेदारी धर्मेंद्र सिंह संभालेंगे।
विस्तार
वाराणसी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान लागू होगा। वीडीए बोर्ड की बैठक में सोमवार को सिटी डेवलपमेंट प्लान को हरी झंडी मिल गई। कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सात अहम प्रस्तावों को रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
सिटी डेवलपमेंट प्लान से वीडीए अलग-अलग 20 क्षेत्रों की कार्ययोजना बनाकर उसे आकार देगा। इसके लिए अगले माह टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि सिटी डेवलपमेंट प्लान से 20 मेगा प्रोजेक्ट बनेंगे। इसमें पर्यटन, सीवरेज, ड्रेनेज, सोलर एनर्जी, स्मार्ट रोड डेवलपमेंट, अर्बन मोबिलिटी एंड ट्रांसपोर्ट, ग्रीन फिल्ड टाउनशिप, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अर्बन हेरिटेज डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में काम होगा।
इन क्षेत्रों के लिए बेहतर प्रोजेक्ट बनेंगे जिसके लिए कंसलटेंट का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्टों के जरिए काशी का स्मार्ट ढंग से चतुर्दिक विकास होगा। बैठक में नौ तालाब-कुंडों के लिए बढ़े हुए बजट का प्रस्ताव भी रखा गया। कुछ नए कार्यों के जुट जाने से अब छह करोड़ अतिरिक्त खर्च इन तालाब-कुंडों पर होगा।