मौसम का असर: इंडिगो बंद करेगा चार विमान, कई विमानों का रूट डायवर्ट; कुछ के समय में बदलाव
Varanasi News: मौसम में बदलाव के चलते कुछ विमानों का समय बदला। वहीं दो विमानन कंपनियों ने कुछ विमानों का रूट डायवर्ट किया और कुछ को कैंसिल कर दिया है।
विस्तार
ठंड का मौसम शुरू हो गया है। इस कारण देर रात और सुबह के समय हल्का कोहरा हो रहा है। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आईएलएस कैटेगरी-3 न होने से कोहरे में विमानों की लैंडिंग में मुश्किल हो रही है। इसे देखते हुए दो विमानन कंपनियों ने कुछ विमानों का रूट डायवर्ट किया और कुछ को कैंसिल कर दिया है।
कम दृश्यता के चलते एहतियातन विमानन कंपनियों ने अपने समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आगामी मौसम को देखते हुए अपने विमानों के समय में परिवर्तन किया है तो वही इंडिगो एयरलाइंस अपनी कई उड़ानों को बंद करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सुबह और रात की उड़ानों के समय में परिवर्तन किया है।
सोमवार से नया शेड्यूल जारी हो गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार वाराणसी एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) कैटेगरी-तीन के नहीं होने से कोहरे में विमानों को लैंडिंग और टेकऑफ करने में परेशानी होती है। वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों के लैंडिंग के लिए 900 मीटर की दृश्यता होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें; कफ सिरप: शुभम को भगोड़ा घोषित और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस, दुबई में है छिपा
इंडिगो 15 दिसंबर से इन विमानों को करेगा बंद
- वाराणसी से दिल्ली - 6 ई 6742
- वाराणसी से पुणे - 6 ई 6884
- वाराणसी से भुवनेश्वर - 6 ई 7266
- वाराणसी से हैदराबाद - 6 ई 432
एयर इंडिया के विमान का परिवर्तित समय
- वाराणसी से दिल्ली - आई एक्स 1224 - 9.55 बजे सुबह
- वाराणसी से दिल्ली - आई एक्स 5184 - 8 बजे सुबह
- वाराणसी से बेंगलुरु - आई एक्स 1087 - 1.05 बजे दोपहर
- वाराणसी से बेंगलुरु - आई एक्स 2167 - 1.30 बजे दोपहर