{"_id":"691459b61bd333966f025f0e","slug":"yellow-zone-in-varanasi-due-to-increasing-cold-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: ठंड बढ़ते ही बनारस की बिगड़ने लगी सेहत, यलो जोन में आया; एक्यूआई 144 पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: ठंड बढ़ते ही बनारस की बिगड़ने लगी सेहत, यलो जोन में आया; एक्यूआई 144 पहुंचा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:26 PM IST
सार
वाराणसी में ठंड बढ़ने लगी है। इसके साथ ही शहर की सेहत भी बिगड़ने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पूरे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 144 था।
विज्ञापन
varanasi weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ठंड बढ़ने के साथ ही बनारस के हवा की सेहत भी बिगड़ने लगी है। मंगलवार को बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स 144 तक पहुंच गया। अर्दली बाजार सबसे अधिक प्रदूषित, दूसरे नंबर पर भेलूपुर, मलदहिया तीसरे नंबर और बीएचयू चौथे नंबर पर रहा। दो नवंबर से ही बनारस की हवा में धूल कणों की मात्रा बढ़ने के कारण हवा खराब हो रही है।
Trending Videos
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पूरे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 144 था। इसमें अर्दली बाजार का एक्यूआई 158, भेलूपुर का 155, मलदहिया का 143 और बीएचयू का एक्यूआई 122 दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौ नवंबर को हवा में पीएम 10 की मात्रा 122, 10 नवंबर को पीएम 10 की मात्रा 130 रही। इसमें पीएम 10 की मात्रा यानी धूल व मिट्टी के कणों की मात्रा हवा में बढ़ने के कारण हवा में प्रदूषण बढ़ गया। एक्यूआई डॉट इन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बनारस की हवा की गुणवत्ता रेड जोन में पहुंच गई है।