{"_id":"6937facf3433acf8bf0e9b76","slug":"young-man-committed-suicide-after-accuses-of-wife-and-her-lover-in-video-in-varanasi-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"'मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था': पत्नी की बेवफाई से टूटा युवक, खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था': पत्नी की बेवफाई से टूटा युवक, खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:02 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसने एक वीडियो जारी कर पत्नी और उसके प्रेमी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
मृतक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतक की माता की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अकेलवा और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य संकलन किया गया। मृतक अपने मां- बाप की इकलौती संतान थी।
Trending Videos
यह है पूरा मामला
बनकट गांव का राहुल मिश्रा (30) पांच वर्ष पहले थाना क्षेत्र के लखनपुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। राहुल की माता रानी देवी ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके बेटे राहुल ने पत्नी, सास और प्रेमी की प्रताड़ना से आजिज आकर आत्महत्या कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रानी देवी ने बताया की राहुल की पत्नी का शुभम सिंह उर्फ डे़जर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने कई बार राहुल को धमकी दी कि तुम संध्या को तलाक दे दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। विगत आठ दिसंबर को राहुल अपने ससुराल लखनपुर पत्नी और बेटे से मिलने गया था, लेकिन पत्नी उसके साथ आने के लिए तैयार नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें; UP Crime: मानव तस्करी के दो दोषियों को उम्रकैद, 15-15 हजार का जुर्माना भी लगाया, आठी बरी हुए
उसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी राहुल पर तलाक का दबाव बनाने लगे। जब राहुल इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो धमकी दिया कि जान से मार दूंगा। इसी बात से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली। मरने के पहले वह एक वीडिओ बनाया, जिसमें कहा कि शुभम सिंह डेंजर का मेरी पत्नी से अवैध संबंध था। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। जिसकी पुरी जिम्मेदारी पत्नी उसके प्रेमी और सास की होगी।
थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया की रानी देवी की तहरीर पर पत्नी, प्रेमी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्राथमिकी दर्ज हुई है।