{"_id":"692ed5846feb2e49cb024ef7","slug":"young-man-ran-towards-cm-yogi-at-kashi-tamil-sangamam-event-security-personnel-arrested-in-varanasi-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुरक्षा में चूक: काशी तमिल संगमम के कार्यक्रम में सीएम योगी के तरफ दौड़ा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुरक्षा में चूक: काशी तमिल संगमम के कार्यक्रम में सीएम योगी के तरफ दौड़ा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:35 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में मंगलवार को काशी- तमिल संगमम का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध लग गया। सीएम की तरफ एक युवक दौड़ा, कि इतने में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया।
विज्ञापन
सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नमो घाट पर मंगलवार को काशी तमिल संगमम का आगाज हुआ। कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, इसी दौरान अचानक एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।
Trending Videos
एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है। उससे शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और उसका इलाज भी चल रहा है। परिजनों ने भी पुष्टि की है कि वह अक्सर शराब के नशे में रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी ने बताया कि जोगिंदर के भाई से बात कर ली गई है। अभी युवक से पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।