{"_id":"692ddded7e24363a5a08187e","slug":"changing-weather-is-making-people-sick-patients-queue-up-at-opds-almora-news-c-232-1-shld1002-137094-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: बदलते मौसम से लोग पड़ रहे बीमार, ओपीडी में लगी मरीजों की कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: बदलते मौसम से लोग पड़ रहे बीमार, ओपीडी में लगी मरीजों की कतार
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। बदलते मौसम से लोग तेजी से बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। साप्ताहिक बंदी के बाद खुले अस्पतालों में मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी में उपचार के लिए 705 मरीज पहुंचे। पर्ची काउंटर से लेकर डॉक्टर कक्ष तक मरीजों की लाइन लगी रही।
अस्पतालों में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 405 और मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बेस अस्पताल में 300 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्ष तक मरीजों की भीड़ रही। सर्जन, चर्म रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, ईएनटी, नेत्र, दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कक्षों के बाहर बीमार लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर, दमा, सर्दी-जुकाम, खांसी और पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई। अस्पताल खुलते ही धौलादेवी, लमगड़ा, सोमेश्वर, बाड़ेछीना, ताकुला, भैंसियाछाना समेत अन्य स्थानों से लोग उपचार के लिए पहुंच गए थे। अधिकांश लोग खांसी, पेट दर्द, बुखार, सिर दर्द आदि बीमारियों से पीड़ित थे। ताकुला से पहुंचे सुंदर कुमार ने बताया कि तीन दिनों से बुखार आ रहा है। दवा भी खाई लेकिन ठीक नहीं हुआ। दुबारा अस्पताल दिखाने आना पड़ा।
-- -- -- -- -- -- --
ठंडे मौसम और घर के भीतर हीटिंग से सूखी हवा से डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसलिए गर्म पानी और हर्बल चाय पिएं। अधिक चीनी, तले हुए खाने और ठंडे ड्रिंक्स से बचें। किसी तरह की दिक्कत होने पर नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।
डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, सीएमओ अल्मोड़ा
Trending Videos
अस्पतालों में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 405 और मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बेस अस्पताल में 300 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्ष तक मरीजों की भीड़ रही। सर्जन, चर्म रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, ईएनटी, नेत्र, दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कक्षों के बाहर बीमार लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर, दमा, सर्दी-जुकाम, खांसी और पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई। अस्पताल खुलते ही धौलादेवी, लमगड़ा, सोमेश्वर, बाड़ेछीना, ताकुला, भैंसियाछाना समेत अन्य स्थानों से लोग उपचार के लिए पहुंच गए थे। अधिकांश लोग खांसी, पेट दर्द, बुखार, सिर दर्द आदि बीमारियों से पीड़ित थे। ताकुला से पहुंचे सुंदर कुमार ने बताया कि तीन दिनों से बुखार आ रहा है। दवा भी खाई लेकिन ठीक नहीं हुआ। दुबारा अस्पताल दिखाने आना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंडे मौसम और घर के भीतर हीटिंग से सूखी हवा से डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसलिए गर्म पानी और हर्बल चाय पिएं। अधिक चीनी, तले हुए खाने और ठंडे ड्रिंक्स से बचें। किसी तरह की दिक्कत होने पर नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।
डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, सीएमओ अल्मोड़ा