{"_id":"67fff4b4f0bfeeaf360a3400","slug":"court-news-in-district-almora-news-c-232-1-alm1002-126915-2025-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora: जिले के न्यायालयों में 10 से लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालतें, सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora: जिले के न्यायालयों में 10 से लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालतें, सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Thu, 17 Apr 2025 01:23 PM IST
सार
जिले के न्यायालयों में 10 से राष्ट्रीय लोक अदालतें लगेंगी।
विज्ञापन
court
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा जिले के न्यायालयों में 10 मई से राष्ट्रीय लोक अदालत लगेंगी। इस दौरान वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें...Kedarnath Yatra: टैक्सी-मैक्सी संचालकों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य, शटल सेवा और प्रभावी बनाने की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा ने बताया कि लोक अदालतों में आपराधिक समझौता योग्य अपराध, एनआई एक्ट, धन वसूली, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम विवाद, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण मामले, पेंशन, जिला न्यायालयों में लंबित राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले और समझौते योग्य चालान आदि मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने वादकारियों से लोक अदालतों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।