{"_id":"6913828be4260e935201fb82","slug":"lack-of-parking-in-someshwar-vehicles-parked-haphazardly-on-the-roads-are-causing-traffic-jams-almora-news-c-232-1-shld1002-136301-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: सोमेश्वर में पार्किंग का अभाव, सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से लग रहा है जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: सोमेश्वर में पार्किंग का अभाव, सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से लग रहा है जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर कस्बे में पार्किंग की सुविधा नहीं है। लोग चौपहिया, दोपहिया वाहनों को सड़क पर बेतरतीब खड़ा कर देते हैं। इससे बाजार में जाम की समस्या बढ़ते जा रही है। कई बार मरीज को लेकर जा रहे वाहन भी जाम में फंस जाते हैं।
सोमेश्वर कस्बे में सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की काफी भीड़ रहती है। यहां से द्वाराहाट, कोसानी, गरुड़, देवाल, थराली, चौखुटिया, हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, मासी, रामनगर, ग्वालदम, पौड़ी आदि इलाकों को प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। कस्बे में वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।
सोमेश्वर-गिरेछीना, सोमेश्वर-कौसानी मार्ग पर वाहन चालकों को जहां जगह मिलती है, वहीं दोपहिया, चौपहिया वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। इससे जहां जाम लगता है वहीं स्थानीय व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बरातों के वाहन भी सड़क किनारे पार्क कर दिए जाते हैं। इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं। इधर स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई बार चालक दुकानों के आगे भी वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे दुकान का रास्ता बंद हो जाता है। इससे कारोबार पर असर पड़ रहा है।
Trending Videos
सोमेश्वर कस्बे में सुबह से लेकर शाम तक वाहनों की काफी भीड़ रहती है। यहां से द्वाराहाट, कोसानी, गरुड़, देवाल, थराली, चौखुटिया, हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, मासी, रामनगर, ग्वालदम, पौड़ी आदि इलाकों को प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। कस्बे में वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमेश्वर-गिरेछीना, सोमेश्वर-कौसानी मार्ग पर वाहन चालकों को जहां जगह मिलती है, वहीं दोपहिया, चौपहिया वाहनों की पार्किंग कर देते हैं। इससे जहां जाम लगता है वहीं स्थानीय व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। बरातों के वाहन भी सड़क किनारे पार्क कर दिए जाते हैं। इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं। इधर स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई बार चालक दुकानों के आगे भी वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे दुकान का रास्ता बंद हो जाता है। इससे कारोबार पर असर पड़ रहा है।