{"_id":"692ddd78da54a1c5680111ed","slug":"mission-inter-college-cantt-and-jnv-won-the-matches-almora-news-c-232-1-alm1002-137086-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: मिशन इंटर काॅलेज, कैंट और जेएनवी ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: मिशन इंटर काॅलेज, कैंट और जेएनवी ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। स्व.केडी बेलवाल स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता उद्घाटन रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज और सिटी मोंटेसरी स्कूल के बीच खेला गया। इसमें मिशन इंटर कॉलेज ने जीत हासिल की।
दूसरे मैच में कैंट स्कूल और तीसरे मुकाबले में जेएनवी ताड़ीखेत ने जीत दर्ज की। डॉ. शिवराज बिष्ट, अजय चंद और मनमोहन देव मैच के निर्णायक रहे। कोच अजय चंद ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चार दिसंबर को खेला जाएगा। वहां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के धीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार अग्रवाल, कैलाश पांडे, नितिन बर्ग, धीरेंद्र वर्मा, इफ्तिखार अहमद, ललित रावत, जगदीश अग्रवाल सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
दूसरे मैच में कैंट स्कूल और तीसरे मुकाबले में जेएनवी ताड़ीखेत ने जीत दर्ज की। डॉ. शिवराज बिष्ट, अजय चंद और मनमोहन देव मैच के निर्णायक रहे। कोच अजय चंद ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चार दिसंबर को खेला जाएगा। वहां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के धीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार अग्रवाल, कैलाश पांडे, नितिन बर्ग, धीरेंद्र वर्मा, इफ्तिखार अहमद, ललित रावत, जगदीश अग्रवाल सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन