{"_id":"69162ad6ddfef4aa9e05a5ca","slug":"tanakpur-and-lohaghat-teams-won-the-match-almora-news-c-232-1-alm1014-136374-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: टनकपुर और लोहाघाट की टीम ने जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: टनकपुर और लोहाघाट की टीम ने जीता मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय में जारी अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लोहाघाट महाविद्यालय की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में टनकपुर महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिथौरागढ़ परिसर को पराजित किया।
पहला मैच बेड़ीनाग और लोहाघाट महाविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। बेड़ीनाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लोहाघाट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेड़ीनाग की टीम 95 रन ही बना सकी और आठ विकेट गंवाकर मैच हार गई।
दूसरे मुकाबले में पिथौरागढ़ परिसर ने पहले बल्लेबाजी कर 82 रन बनाए। जवाब में टनकपुर महाविद्यालय की टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान प्रो. संजीव आर्या, डॉ. कमलेश कुमार भाकुनी, बॉक्सिंग कोच जीवन प्रकाश, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. के.के. खोलिया, हरीश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मैच बेड़ीनाग और लोहाघाट महाविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। बेड़ीनाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लोहाघाट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेड़ीनाग की टीम 95 रन ही बना सकी और आठ विकेट गंवाकर मैच हार गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मुकाबले में पिथौरागढ़ परिसर ने पहले बल्लेबाजी कर 82 रन बनाए। जवाब में टनकपुर महाविद्यालय की टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान प्रो. संजीव आर्या, डॉ. कमलेश कुमार भाकुनी, बॉक्सिंग कोच जीवन प्रकाश, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. के.के. खोलिया, हरीश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।