{"_id":"6914cd513cb28a410a001294","slug":"water-from-the-new-tank-movement-in-the-old-pipeline-almora-news-c-8-hld1003-669995-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: नए टैंक से जल...पुरानी पाइप लाइन में हलचल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: नए टैंक से जल...पुरानी पाइप लाइन में हलचल
विज्ञापन
विज्ञापन
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। धौलादेवी ब्लॉक के तत्ला गैराड़ में जल जीवन मिशन के तहत 40 लाख रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना में बड़ा खेल हुआ है। योजना को कागजों में पूरा दिखाया गया है जबकि हकीकत इसके उलट है। हर घर नल के तहत नई लाइन गांव तक बिछनी थी लेकिन कार्यदायी संस्था जल निगम ने इसे केवल जल स्रोत डोबरी गधेरे से चौराड़ी तोक में बने पेयजल टैंक तक ही बिछाया। इसके बाद काम पूरा होने का दावा कर गांव के लिए क्षतिग्रस्त लाइन में पानी सुचारु कर दिया।
पुराने पाइपों के जगह-जगह लीकेज होने और इनमें जंग लगने से गांव के नलों में पानी की एक बूंद नहीं टपक रही है। लोगों ने पेयजल की जो उम्मीद लगाई थी, उस पर जल निगम के इस खेल से पानी फिर गया है। 450 से अधिक की आबादी वाले गांव में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं।
उच्च स्तरीय जांच की मांग
प्रधान प्रतिनिधि नारायण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, किशन सिंह, दीवान सिंह, मोहन सिंह और विक्रम सिंह सहित कई ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था जल निगम ने बिना किसी पूर्व सूचना और सहमति के ही नए पेयजल टैंक से पुरानी पेयजल लाइन में पानी चालू कर दिया है। योजना को कागजों में पूर्ण दिखाया गया है जबकि धरातल पर केवल पेयजल टैंक तक ही लाइन बिछी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में इस योजना से पेयजल न मिलने की शिकायत अधिकारियों से की थी। ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
कोट..
विभागीय अधिकारियों ने खड़े किए हाथ
पूर्व में जल जीवन मिशन के तहत बनी योजना को गैराड़ तल्ला की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित कर दिया गया है। इसलिए विभागीय रूप से अब कोई कार्यवाही संभव नहीं है। -दीप चंद्र, सहायक अभियंता जल निगम अल्मोड़ा
तहसील प्रशासन ने किया कार्रवाई का आश्वासन
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से दी गई शिकायत पर संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -बरखा जलाल, तहसीलदार भनोली
Trending Videos
पुराने पाइपों के जगह-जगह लीकेज होने और इनमें जंग लगने से गांव के नलों में पानी की एक बूंद नहीं टपक रही है। लोगों ने पेयजल की जो उम्मीद लगाई थी, उस पर जल निगम के इस खेल से पानी फिर गया है। 450 से अधिक की आबादी वाले गांव में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उच्च स्तरीय जांच की मांग
प्रधान प्रतिनिधि नारायण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, किशन सिंह, दीवान सिंह, मोहन सिंह और विक्रम सिंह सहित कई ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था जल निगम ने बिना किसी पूर्व सूचना और सहमति के ही नए पेयजल टैंक से पुरानी पेयजल लाइन में पानी चालू कर दिया है। योजना को कागजों में पूर्ण दिखाया गया है जबकि धरातल पर केवल पेयजल टैंक तक ही लाइन बिछी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में इस योजना से पेयजल न मिलने की शिकायत अधिकारियों से की थी। ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
कोट..
विभागीय अधिकारियों ने खड़े किए हाथ
पूर्व में जल जीवन मिशन के तहत बनी योजना को गैराड़ तल्ला की ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित कर दिया गया है। इसलिए विभागीय रूप से अब कोई कार्यवाही संभव नहीं है। -दीप चंद्र, सहायक अभियंता जल निगम अल्मोड़ा
तहसील प्रशासन ने किया कार्रवाई का आश्वासन
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से दी गई शिकायत पर संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -बरखा जलाल, तहसीलदार भनोली