{"_id":"69162b22057a08e93d095216","slug":"as-soon-as-the-wedding-season-begins-the-wedding-halls-start-getting-decorated-bageshwar-news-c-231-bgs1001-119967-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सहालग का सीजन शुरू होते ही सजने लगे बरातघर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सहालग का सीजन शुरू होते ही सजने लगे बरातघर
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। सहालग सीजन शुरू होते ही बाजारों में रौनक लौटने लगी है। जिले के बरातघरों में शादियों के आयोजन के लिए साज-सज्जा शुरू हो गई है। लोग अपनी हैसियत के अनुसार बरातघरों में आकर एडवांस में बुकिंग करा रहे हैं।
टेंट कारोबारियाें को भी शादियों के लिए बुकिंग आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सीजन को लेकर कारोबारियों में उत्साह है। जिले के नगर क्षेत्र में 12 से अधिक बरातघर संचालित होते हैं।
सहालग का सीजन आते ही बरातघर संचालकों सुनसान पड़े बरातघरों को सजाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान शादियों के लिए लोग बरातघरों की तलाश कर अपनी पसंद के बरातघर का चयन कर रहे हैं।
पसंद आने के बाद एडवांस में बुकिंग भी कर रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए संचालक उन्हें तमाम फायदे भी गिना रहे हैं। टेंट कारोबारियों के वहां भी लोग अपनी शादियों के लिए बुकिंग करा रहे हैं। टेंट संचालक भी शादियों की तैयारी में जुट गए हैं।
Trending Videos
टेंट कारोबारियाें को भी शादियों के लिए बुकिंग आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सीजन को लेकर कारोबारियों में उत्साह है। जिले के नगर क्षेत्र में 12 से अधिक बरातघर संचालित होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहालग का सीजन आते ही बरातघर संचालकों सुनसान पड़े बरातघरों को सजाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान शादियों के लिए लोग बरातघरों की तलाश कर अपनी पसंद के बरातघर का चयन कर रहे हैं।
पसंद आने के बाद एडवांस में बुकिंग भी कर रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए संचालक उन्हें तमाम फायदे भी गिना रहे हैं। टेंट कारोबारियों के वहां भी लोग अपनी शादियों के लिए बुकिंग करा रहे हैं। टेंट संचालक भी शादियों की तैयारी में जुट गए हैं।