{"_id":"692dde692d4fc5e6b20a0c67","slug":"awareness-rally-organised-on-world-aids-day-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120371-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। विश्व एड्स दिवस पर विक्टर मोहन जोशी जीआईसी के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में विद्यार्थियों को एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने कहा कि एचआईवी पीड़ितों को सहायता प्रदान करना और उन्हें एचआईवी के साथ जीने के बारे में शिक्षित करना जरूरी है।
उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी और एड्स होने के कारण, बचाव की जानकारी दी। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पाठक ने कहा कि एचआईवी/एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सिरिंज के इस्तेमाल या एचआईवी ग्रसित मां से उसके होने वाले शिशु को यह बीमारी हो सकती है।
गोष्ठी के बाद विद्यार्थियों ने स्कूल से सेवित क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एड्स से बचाव का संदेश दिया। विगत दिनों आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर डॉ. खुशी सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित तिवारी, मनोज पाठक, राजेश आगरी, गिरीश रावत, जन शिक्षण संस्थान में निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी, लता लोहनी, पूजा त्रिपाठी, आनंद शाही आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता कुमारी ने कहा कि एचआईवी पीड़ितों को सहायता प्रदान करना और उन्हें एचआईवी के साथ जीने के बारे में शिक्षित करना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी और एड्स होने के कारण, बचाव की जानकारी दी। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पाठक ने कहा कि एचआईवी/एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सिरिंज के इस्तेमाल या एचआईवी ग्रसित मां से उसके होने वाले शिशु को यह बीमारी हो सकती है।
गोष्ठी के बाद विद्यार्थियों ने स्कूल से सेवित क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एड्स से बचाव का संदेश दिया। विगत दिनों आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर डॉ. खुशी सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित तिवारी, मनोज पाठक, राजेश आगरी, गिरीश रावत, जन शिक्षण संस्थान में निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी, लता लोहनी, पूजा त्रिपाठी, आनंद शाही आदि मौजूद रहे।